आईपीएल 2025 के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाला है। तो वहीं इस ऑक्शन में उम्मीद है कि सभी 10 टीमें अपने बचे हुए पर्स का सही से इस्तेमाल करते हुई नजर आएंगी।
खैर, इस बार के ऑक्शन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आइए, इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. अनुज रावत (Anuj Rawat)आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनुज रावत को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। रावत को टीम ने साल 2024 के ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। तो वहीं अनुज के टैलेंट और विकेटकीपिंग को देखते हुए कई टीमें उनके लिए बोली लगाती हुई नजर आ सकती है। आईपीएल में खेले गए 24 मैचों में खिलाड़ी ने 19.88 की औसत से कुल 318 रन बनाए हैं।
2. मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj) Mohammed Siraj (Image Source: BCCI Twitter)आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऐसे दूसरे खिलाड़ी होने वाले हैं, जिनपर अन्य टीमों की नजर ऑक्शन के दौरान रहने वाली है। वह इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण के अगुवाई कर चुके हैं। ऐसे में सिराज पर एक बड़ी बोली के साथ बिडिंग वार भी देखने को मिल सकती है।
खिलाड़ी को आरसीबी ने साल 2018 के ऑक्शन में 2.20 करोड़ रुपए देकर खरीदा था, और वह अब तक टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। खेले गए 93 आईपीएल मैचों में सिराज ने 30.35 की इकाॅनमी से 93 विकेट हासिल किए हैं।
1. ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell)आईपीएल के आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर सभी टीमों की पैनी नजर रहने वाली है। गौरतलब है कि अगर मैक्सवेल किसी दिन अपने रंग में नजर आए, तो वह अकेले ही मैच जिता कर देते हैं। साथ ही पिछले कई सीजनों के दौरान वह एक बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं।
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में खिलाड़ी को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया है। मैक्सवेल ने खेले गए 134 आईपीएल मैचों में 2771 रन बनाने के साथ 24.74 की औसत से 37 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
You may also like
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं
किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, कई हस्तियों ने की शिरकत