भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। आज खेले जाने वाले मैच में भी जीत दर्ज करके दोनों टीमें अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फॉर्म पर विशेष रूप से निगाहें होंगी जो सीरीज के दूसरे मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।
संजू सैमसन ने डरबन में खेले गए पहले मैच में शानदार सेंचुरी जड़कर भारत को बड़ी जीत दिलाई थी, वहीं दूसरे मैच में मेहमान भारतीय टीम की बल्लेबाजी साउथ अफ्रीकी अटैक के सामने पूरी तरह बिखर गई थी। ऐसे में आज के मैच में बल्लेबाजों पर एक बार फिर दारोमदार होगा। उनके लिए चुनौती हालांकि आसान नहीं होगी चूंकि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी कैबेखा की तरह ही तेज और उछाल भरी है।
क्या अभिषेक शर्मा होंगे टीम से बाहर?बाएं हाथ के भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर आज काफी ज्यादा दबाव होगा चूंकि वह पिछले सात मैचों में 20 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी खेलने के बाद वह प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए हैं। तिलक वर्मा को हर मैच में अच्छी शुरुआत तो मिली है लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
आक्रामक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बड़े शॉट्स खेलने में संघर्ष करते दिखे जबकि पावर हिटर रिंकू सिंह भी कमाल नहीं कर पाए हैं। सूर्या, हार्दिक और रिंकू तीनों ही से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। भारत ने 2009 के बाद से यहां पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में उसे छह विकेट से हार मिली थी।
SA vs IND, 3rd T20I Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11) भारत (India):अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान
साउथ अफ्रीका (South Africa):रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर
You may also like
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, कई हस्तियों ने की शिरकत
मैं सीएम नायब सैनी का करता हूं सम्मान, वह किसानों का न करें अपमान : आदित्य सुरजेवाला
मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी खुश नहीं : वीरेंद्र सचदेवा
आप विधायक ने विकासपुरी की जनता के लिए कहे अपशब्द, लोगों ने खोला मोर्चा