Top News
Next Story
NewsPoint

WI vs ENG: बीच मुकाबले में अल्जारी जोसेफ लड़ गए शाई होप से, मैदान छोड़कर चले गए तेज गेंदबाज बाहर, इस हाईवोल्टेज ड्रामा की आप भी देखें वीडियो

Send Push
Alzarri Joseph (Pic Source-X)

वेस्टइंडीज के बेहतरीन तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपनी टीम के कप्तान शाई होप से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान काफी निराश दिखे। यही नहीं गुस्से में शानदार खिलाड़ी को फील्ड से बाहर जाते हुए भी देखा गया।

यह सब देखने को मिला इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में। फील्ड की प्लेसमेंट को लेकर अल्जारी जोसेफ शाई होप से लगातार बातचीत कर रहे थे। हालांकि वेस्टइंडीज कप्तान ने फील्ड अपनी तरीके से सेट की जिससे अल्जारी जोसेफ काफी निराश नजर आए। जैसे ही वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज ने अपने इस ओवर में जॉर्डन कॉक्स को आउट किया उसके बाद वो गुस्से में मैदान छोड़कर बाहर चले गए। मैदान छोड़कर बाहर जाने से पहले उन्हें लगातार शाई होप से स्लिप में लगे फील्डर को लेकर बातचीत करते हुए देखा गया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क बाउचर ने उस समय कमेंट्री करते समय ऑन एयर कहा कि गेंदबाज का काम यह होता है कि वो कप्तान की योजना के तहत गेंदबाजी करें और इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है। अल्जारी जोसेफ की यह हरकत बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

यह रही वीडियो

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज को किया अपने नाम

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को इंग्लैंड ने जीता। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। टीम की ओर से फिल साल्ट ने 74 रनों की पारी खेली जबकि डैन मूस्ले ने 57 रनों का योगदान दिया। सैम करन ने 40 रन बनाए जबकि जोफ्रा आर्चर ने 38* रनों की पारी खेली। मेजबान की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने तीन विकेट झटके।

जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 8 विकेट रहते हासिल किया। मेजबान की ओर से ब्रैंडन किंग ने 102 रन बनाए जबकि केसी कार्टी ने 128* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज इस मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। वेस्टइंडीज ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now