युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, साथ ही ये खिलाड़ी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का खास है। वहीं युवी ने अपने करियर में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का कारनामा साउथ अफ्रीका में किया था, अब उसी मैदान से अभिषेक शर्मा का बयान सामने आया है।
युवराज, डरबन का मैदान और Abhishek Sharma…युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर मारे थे 6 गेंदों पर 6 छक्के, अब अफ्रीका दौरे पर गए Abhishek Sharma ने उसी मैदान से दिया बड़ा बयान। अभिषेक ने कहा कि- डरबन का मैदान देखना सपना पूरा होने जैसा है, युवी पाजी के 6 छक्कों से मैं काफी ज्यादा प्रेरित हुआ था। आगे अभिषेक बोले- डरबन का मैदान देख सोच रहा था कि, युवराज सिंह ने कौनसे END से किस साइड मारा था। साथ ही अभिषेक ने कहा कि- मैं अपने पूरे परिवार के साथ वो मैच देख रहा था, उस मैच को जीतने के बाद हमने जश्न मनाया था। कभी नहीं सोचा था डरबन के मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, आशा है कि युवी पाजी मेरा मैच देखेंगे और मैं उन्हें Proud करने की कोशिश करूंगा।
Abhishek Sharma ने इस वीडियो में की डरबन के मैदान को लेकर बात
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*Abhishek Sharma ने युवराज सिंह के अंडर की है काफी समय तक ट्रेनिंग।
*साथ ही युवराज सिंह इस बल्लेबाज को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं।
*समय-समय पर अभिषेक के लिए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हैं युवी।
*अभिषेक के अलावा शुभमन गिल भी हैं सिक्सर किंग के खास खिलाड़ी।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 8 तारीख से होगा, साथ ही इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस सीरीज के लिए रबाडा को ब्रेक दिया गया है, वहीं टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज में पंत और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
You may also like
Realme Gears Up for GT Mode 2.0 Launch with GT7 Pro, Setting a New Standard in Mobile Gaming
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
भारत में मौजूद हैं यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें,खरीदने से पहले जान लें डिटेल
मीडिया से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार जिस तरह कर रहे थे ट्रंप का समर्थन, भारत में इतना होने पर 'गोदी मीडिया' और 'भक्त' का मिल जाता तमगा
अमेरिकी चुनाव: ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी, हारने के बाद फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति