Rishabh Pant & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स ऑस्ट्र्रेलिया पहुंच चुके हैं और जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रैक्टिस के दौरान खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
पंत ने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से 100-100 डॉलर की शर्त लगाई। पंत ने खुद गेंदबाजी की और बुमराह को बल्लेबाजी के लिए उतारा। हालांकि, बुमराह ने आउट होते ही पंत के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाया। बीसीसीआई ने इसका मजेदार वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैंस को पंत और बुमराह का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
Rishabh Pant और Jasprit Bumrah का ये वीडियो हुआ सुपर वायरल
वीडियो में पंत नेट्स में बुमराह को बॉलिंग कर रहे हैं। पंत कहते हैं, ”मैं आउट कर दूंगा, 100-100 डॉलर की शर्त लगी। बुमराह बोले, ”विकेट नहीं गिरने वाला, रहने दे।” इसके जवाब में पंत ने कहा कि, ”मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक विकेट लिया है।” इसपर बुमराह बोलते हैं, ”मुबारक हो, उसे तुम सजाकर रखो, अब बस करो।”
इसके बाद, जब बुमराह बल्लेबाजी के दौरान पुल शॉट खेलते हैं तो पंत उन्हें आउट करार देते हैं। वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से भी पूछते हैं। हालांकि, कोच कुछ देर सोच में पड़ जाते हैं। बुमराह कहते हैं, ”बॉलिंग एक्शन अवैध है। मैं आउट नहीं हुआ।” पंत बोलते हैं, ”लेकिन यह तो नेट में है।” पंत ने इन सब मस्ती मजाक में मोर्ने मोर्केल को भी शामिल किया था।
View this post on Instagram
बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”एक ऐसा मुकाबला, जिसने बॉलिंग कोच को भी उलझन में डाल दिया। आप टीम बुमराह हैं या टीम पंत?क्या पंत ने बुमराह को आउट किया?” पंत द्वारा बुमराह को बॉलिंग करने पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा पर लगाई श्रद्धा की डुबकी
करीना कपूर ने बेटों को दी 'प्यार' भरी सीख
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनी
पूजा के समय दीपक बुझ जाने पर अशुभ क्यों माना जाता है? जानिए इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण