बेहद कम समय में Dhruv Jurel ने खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित किया है, ऐसे में अब वो टेस्ट टीम का धीरे-धीरे प्रमुख हिस्सा बनते जा रहे हैं। वहीं पंत के टीम में होते हुए जुरेल को ज्यादा मौके तो नहीं मिले हैं, लेकिन जब भी इस खिलाड़ी को 22 गज पर खेलने का मौका मिला है जुरेल ने अपने बल्ले का दम दिखाया और अब वो ऑस्ट्रेलिया में भी ये कारनामा करने के लिए बेताब हैं।
पहले ही Dhruv Jurel ने दिखाया ऑस्ट्रेलिया में अपना दमहाल ही में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 Unofficial Test मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें इंडिया ए टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था। वहीं दूसरे Unofficial Test में एक तरफ इंडिया ए टीम के सभी बल्लेबाज फेल रहे थे, तो दूसरी ओर इस दौरान Dhruv Jurel ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था और सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था।
गजब के कैप्शन के साथ Dhruv Jurel ने शेयर किया पोस्ट*Dhruv Jurel का नया इंस्टा पोस्ट हो रहा है इस समय काफी ज्यादा वायरल।
*पोस्ट में जुरेल ने अपने टेस्ट जर्सी में हुए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।
*तस्वीरों से ज्यादा इस खिलाड़ी ने जो कैप्शन लिखा है, वो हो रहा है काफी वायरल।
*कैप्शन में ध्रुव ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से जुड़ी पुरानी याद और अभी की बात बात लिखी ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने हाल ही में ध्रुव जुरेल को लेकर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि- ध्रुव जुरेल ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और विकेटकीपिंग भी उनकी शानदार रही है, मुझे यह देखकर काफी हैरानी होगी अगर जुरेल को आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला तो। टिम पेन ने आगे कहा कि- वो अभी सिर्फ 23 साल के हैं, इस दौरे पर टीम इंडिया के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनसे बेहतर ध्रुव जुरेल का क्लास है और टीम इंडिया के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें हमारी परिस्थिति में खेलने में काफी परेशानी होगी लेकिन जुरेल को कोई भी तकलीफ नहीं होने वाली है।
You may also like
तेजी से बढ़ रहा ठंड का असर, नवंबर में पिछले साल से भी सर्द राजधानी
22 गज पर वापसी कर भावुक हुए Mohammed Shami, इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर की मन की बात
कैलाश गहलोत ने दिया दिल्ली सरकार से इस्तीफा, चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका, भाजपा में जाएंगे?
Lexus ES Gets Its Second Facelift in China: Will It Grace Indian Roads?
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान प्रमुख ने हथियार भंडार का नियंत्रण अपने हाथ में क्यों ले लिया