पिछले 24 साल में भारत को पहली बार भारत को अपने घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। हाल ही में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। इस हार के बाद पूरे क्रिकेट जगत में टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट भारत की इस हार पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जो बयान दिया है उसे भारतीय फैंस के लिए हजम कर पाना काफी मुश्किल होगा। वसीम अकरम का मानना है कि, अगर अब पाकिस्तान की टीम स्पिन ट्रैक पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है। यह बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए कही।
Team India को लेकर Wasim Akram ने दिया हैरान करने वाला बयानदरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस दौरान माइकल वॉन और वसीम अकरम एक साथ कमेंट्री कर रहे थे। तब वॉन ने भारत की हार पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं।”
जिसके जवाब में वसीम अकरम बोले, “यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह खेल के लिए, क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए अच्छा होगा।” वॉन ने आगे कहा कि क्या पाकिस्तान भारत को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकता है? इसके जवाब में वसीम अकरम ने बोले, “पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर भारत को टेस्ट में हराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने उन्हें घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है।”
बता दें, पाकिस्तान ने हाल ही में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के बाद अपने घर पर पहली सीरीज जीती है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़े बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया और कुछ स्पिनर्स को मौका दिया। अगले दो मैच पाकिस्तान अपने स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान के दम पर जीतने में कामयाब रहा। इन दोनों ने दो मैचों में 40 में से 39 विकेट चटकाए थे।
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 5 नवंबर: दिन में गर्मी, रात में ठंड बढ़ा रही बीमारियां, जानें वेदर अपडेट्स
Happy Chhath Puja 2024 Nahaye Khaye Wishes: सुखों से भर जाएं आपका संसार, मुबारक हो आपको छठ का त्योहार, इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें छठ की शुभकामनाएं
आज का मौसम 5 नवंबर 2024: दिल्ली की सर्दी के लिए अभी और कितना इंतजार? देश के इन हिस्सों में ठंड का आगाज, पढ़िए वेदर अपडेट
राजस्थान में अब धर्म परिवर्तन करने वालों की खैर नहीं, बनने जा रहा है यह कानून
Vivo X Fold3 Pro Gets Android 15 Update with Exciting New Features and “Circle to Search”