टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेलेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी और बताया कि वे अपनी टीम में किस-किस खिलाड़ी को चाहते हैं।
अभी तक ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने पहले टेस्ट के लिए जो-जो टीमें चुनी हैं, उनमें सिर्फ एक ही स्पिनर को खिलाने की बात कही है, लेकिन संजय मांजरेकर पर्थ टेस्ट के लिए तीन फ़ास्ट बॉलर और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में ओपनर के रूप में केएल राहुल को भी जगह नहीं दी है।
पर्थ टेस्ट मैच के लिए Sanajay Manjrekar ने चुनी Team India की प्लेइंग XI
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि वे ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को देखना चाहते हैं, क्योंकि उनको बैकअप ओपनर के रूप में ही टीम में जगह मिली थी। आप केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका दे रहे हैं तो उनको वहीं खिलाइए। वहीं, नंबर तीन पर मांजरेकर ने ध्रुव जुरेल को जगह दी है।
जुरेल को लेकर उन्होंने कहा कि, वे पिछली इंडिया ए सीरीजों में नंबर तीन पर खेले हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रन भी बनाए हैं और अभ्यास मैच में भी दमदार लय में नजर आए हैं। ऐसे में नंबर तीन के लिए जुरेल परफेक्ट खिलाड़ी हैं। मांजरेकर ने सरफराज खान को मौका नहीं दिया है, उनकी जगह केएल राहुल को नंबर 6 पर रखा है।
पूर्व क्रिकेटर नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और 8 पर वे वॉशिंगटन सुंदर के साथ गए हैं। इनके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। जसप्रीत बुमराह के साथ उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चुना है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाज या फिर तीन तेज गेंदबाज और एक पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के साथ पर्थ टेस्ट में उतर सकती है।
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
You may also like
Jaisalmer किसानों ने सांगाणा जीएसएस का किया घेराव, विरोध-प्रदर्शन
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के हक़ में लिया एक और फ़ैसला, मोहम्मद युनूस ने हिंदुओं पर 'हमले' को लेकर क्या कहा?
Rajasthan Job: अभी जाकर कर दें सफाई कर्मचारी के 23820 पदों की भर्ती के लिए आवेदन, नहीं तो निकल जाएगा अच्छा मौका
नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे : मुख्यमंत्री
राजगढ़ःजमीन विवाद पर महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, आठ पर केस दर्ज