Top News
Next Story
NewsPoint

IPL 2025 Mega Auction: पांच रिलीज किए गए स्पिनर्स जिन पर होगी सभी फ्रेंचाइजियों की निगाहें

Send Push
Yuzvendra Chahal (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को Jeddah में आयोजित किया जाएगा, जिसका तमाम लोग पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी नीलामी में ऐसे कई धाकड़ स्पिनर हैं, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है।

बता दें कि, ऐसे कई स्पिनर्स जिन्होंने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद आगामी नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि, आगामी मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है। आज हम आपको ऐसे ही पांच स्पिनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- हरप्रीत बरार image Harpreet Brar (Photo Source: X/Twitter)

हरप्रीत बरार का प्रदर्शन पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 41 मैच खेले हैं, जिसमें युवा स्पिनर ने 25 विकेट झटके हैं।

हरप्रीत बरार ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स का विकेट झटका था। आगामी नीलामी में इस युवा खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है।

2- महीष तीक्षणा image Maheesh Theekshana (photo source x)

श्रीलंका के महीष तीक्षणा के पास टी20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले खरीदा था और इस अनुभवी स्पिनर ने फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

बता दें कि, महीष तीक्षणा ने अभी तक 27 आईपीएल मैच में 25 विकेट झटके हैं। इस बेहतरीन स्पिनर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो पावरप्ले में भी घातक गेंदबाजी कर सकते हैं और अंतिम ओवर में भी अपनी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

3- वानिंदु हसरंगा image Wanindu Hasaranga (source- twitter)

वानिंदु हसरंगा भी श्रीलंका के हैं और उनका प्रदर्शन भी टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही जबरदस्त रहा है। वानिंदु हसरंगा के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने पहले सीजन में 16 मैच में 26 विकेट झटके थे। 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन चोटिल होने की वजह से वानिंदु हसरंगा इसमें भाग नहीं ले पाए। हालांकि, आगामी सीजन में वानिंदु हसरंगा को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

4- वाशिंगटन सुंदर image Washington Sundar

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान वाशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी जिसकी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। वाशिंगटन सुंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2017 सीजन में अपना डेब्यू किया था।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में 60 मैच खेले हैं, जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर ने 37 विकेट झटके हैं। यही नहीं बल्लेबाजी से भी सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आगामी सीजन में तमाम फ्रेंचाइजियों की नजरे वाशिंगटन सुंदर पर जरूर होगी।

5- युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। तमाम लोगों को इस चीज को देखकर काफी हैरानी हुई थी कि आखिर क्यों राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया।

युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक 160 आईपीएल मैच में 22.45 के औसत से 205 विकेट झटके हैं। आगामी नीलामी में उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है। पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है और शानदार स्पिनर की निगाहें इस चीज पर होगी कि वो धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में एक बार फिर से जगह बनाए।

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट

BGT में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज-

IPL 2025: RCB मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट

BGT में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड

BGT में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (एक्टिव खिलाड़ी)

माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी

WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now