बता दें कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले, अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से बासित अली ने कहा- ऑस्ट्रेलिया की ओर से ज्यादा छींटाकशी नहीं होगी, क्योंकि वे अब आईपीएल में भी खेलते हैं। जब वे भारत आये तो क्या भारतीयों ने कोई छींटाकशी की? अब माहौल थोड़ा बदल गया है। ऑस्ट्रेलिया भारत को स्लेज नहीं करेगा।
2. BGT सीरीज में अश्विन बनाएंगे ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकाॅर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाजहाल में ही अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। अश्विन के इस समय 194 विकेट हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नाथन लियोन (187) को पीछे किया था। अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी सीरीज में 6 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं, जिसने WTC में 200 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में अश्विन इस कीर्तिमान को कब और कितनी जल्दी हासिल कर सकते हैं।
3. खिलाड़ियोंं के साथ Team India के Fielding कोच की जारी है कड़ी मेहनत, BGT के लिए बनाया स्पेशल प्लानहर दिन के साथ BGT के लिए Team India की तैयारी तेज होती जा रही है, जहां अब खिलाड़ी पर्थ के नए मैदान पर जमकर पसीना बहाने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर टीम के Fielding कोच भी एक खास प्लान के तहत खिलाड़ियों का अभ्यास करवा रहे हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है और साथ ही कोच ने इस वीडियो में नई Drill को लेकर बात की है।
4. वर्ल्ड कप हार के लिए कुलदीप को सरेआम गाली दे रहा था आलोचक, फिर खिलाड़ी ने दिया ऐसा जबाव कि बोलती हो गई बंदभारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के लिए, खुद को जिम्मेदार ठहराने के लिए एक फैन की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है। Manas263 नाम के एक्स यूजर ने कुलदीप यादव को अपना निशाना बनाते हुए एक पोस्ट में लिखा- सबकी पिलाई हो रही है, लेकिन इस bkl को कोई क्यों नहीं पेल रहा। तो वहीं इस यूजर को करारा जबाव देते हुए कुलदीप ने लिखा- हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है।
5. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की है जबरदस्त फैन फॉलोइंग, सिर्फ बल्ले की कीमत Coldplay के Concert टिकट से 5 गुना ज्यादा हैभारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। वह इस ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं। भले ही विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन उसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में प्रमोशन बैनर में उन्हीं का चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी बीच सिडनी के ग्रेग चैपल क्रिकेट सेंटर में विराट कोहली का एमआरएफ जीनियस ग्रैंड किंग का बल्ला 2,985 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 1.65 लाख रुपए में बिक रहा है। बता दें कि, यह कीमत कोल्डप्ले के आगामी अहमदाबाद कंसर्ट (Concert) के लिए VIP टिकट की कीमत से 5 गुना अधिक है।
6. मोहम्मद शमी के सबसे सही रिप्लेसमेंट आकाश दीप हो सकते हैं: युवा खिलाड़ी की मैथ्यू हेडन ने की जमकर प्रशंसाबीजीटी शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथ्यू हेडन ने कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। मैं ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी लाइनअप को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेताब हूं। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा, जिन्होंने पर्थ में घातक गेंदबाजी की है। हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप में मैं आकाश दीप के साथ जाना चाहूंगा। भले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने अनौपचारिक टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मोहम्मद शमी के सबसे सही रिप्लेसमेंट आकाश दीप है।
7. ‘जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं’ BGT से पहले मिचेल मार्श ने उथल-पुथल भरे टेस्ट करियर पर खुलकर बात कीहाल में ही बीजीटी से पहले फाॅक्स क्रिकेट के साथ एक चर्चा में मिचेल मार्श ने कहा- सच बात तो ये है कि मैं एक इंसान हूं और जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं, मैं किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह खुद को परेशान कर रहा होता हूं। मैंने अपने खेल के मानसिक पक्ष पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है, ताकि मैं वहां जा सकूं और गेंद से पहले की दिनचर्या में सीधे शामिल हो सकूं, चाहे मैं कितना भी घबराया हुआ क्यों न हो।
8. BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दी महत्वपूर्ण सलाहबीजीटी से पहले युवराज सिंह ने मिड-डे से बात करते हुए कहा कि, टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें काफी दर्द हो रहा होगा। ऑस्ट्रेलिया में टीम को खुद को अब साबित करना है और उन्हें इस मानसिकता के साथ शानदार प्रदर्शन करना होगा। आप ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के ड्रॉ की मानसिकता के साथ नहीं जा सकते हैं।
9. T20I में दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जानें किस नंबर पर पहुंचे?22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर Tilak Varma ने हाल में ही जारी हुई ताजा आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। बता दें कि अब वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक को हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में तूफानी बल्लेबाजी करने का सुनहरा तोहफा मिला है। इस सीरीज में तिलक ने खेले गए चार मैचों में 198.58 के तूफानी स्ट्राइक रेट और 140 की औसत से कुल 280 रन बनाए थे। तो वहीं अब टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में 806 रेटिंग पाॅइंट के साथ वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
10. Syed Mushtaq Ali Trophy में Shami करेंगे बल्ले से वार, नेट्स में करते दिखे कड़ा प्रहारMohammed Shami ने रणजी ट्रॉफी के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था, वहीं अब बारी वाइट बॉल क्रिकेट की है। जिसके लिए शमी का बंगाल टीम में फिर से चयन हुआ है, ऐसे में अब वो आपको Syed Mushtaq Ali Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे। उससे पहले इस गेंदबाज ने खास रील वीडियो शेयर की है। इस रील में वह गेंदबाजी के बजाए बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट के टेलीकॉम कंपनियों को टैक्स क्रेडिट क्लेम करने के फैसले का इंडस्ट्री ने किया स्वागत
राजस्थान सरकार ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, अरुण चतुर्वेदी ने किया फैसला का स्वागत
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में 'इंडिया' गठबंधन आगे, यूपी में भी बीजेपी की करारी राह होगी: प्रमोद तिवारी
रॉबिन उथप्पा ने रजत पाटीदार को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान, RCB में इस महत्वपूर्ण भूमिका में युवा बल्लेबाज को देखना चाहते हैं पूर्व खिलाड़ी
'द साबरमती रिपोर्ट' को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं रिद्धि डोगरा, बोलीं- 'यह सबसे बड़ा रिवॉर्ड'