स्टाइलिश बल्लेबाज Shreyas Iyer की कप्तानी में KKR टीम ने इस साल यानी की IPL 2024 का खिताब जीता था, लेकिन इस टीम ने अपने कप्तान यानी की श्रेयस अय्यर को ही रिटेन नहीं किया। जिसके बाद टीम के इस फैसले से हर कोई हैरान था, दूसरी ओर रिलीज होने के बाद अय्यर ने एक पोस्ट शेयर किया और इस पोस्ट की तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बता रही हैं।
किस-किस को रिटेन किया है KKR टीम नेएक तरफ KKR टीम ने Shreyas Iyer का साथ छोड़ दिया है, दूसरी ओर इस टीम ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जहां इस लिस्ट में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का नाम सबसे पहले आया है, वहीं टीम ने वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा को भी रिटेन किया है। ऐसे में केकेआर टीम ने कुल 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
Shreyas Iyer खुश नहीं थे Diwali वाले दिन*Diwali के मौके पर Shreyas Iyer ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में अपनी बहन के साथ अय्यर दिखे शानदार आउटफिट में।
*वहीं कुछ तस्वीरों में ये खिलाड़ी नजर आया काफी ज्यादा ही निराश।
*फैन्स ने श्रेयस अय्यर के इस पोस्ट पर कमेंट कर KKR पर साधा निशाना।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक तरफ अय्यर की KKR टीम से छुट्टी हो गई है, तो दूसरी तरफ उनकी टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी नहीं हो रही है। अय्यर ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरूआत में टेस्ट सीरीज खेली थी, उसके बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं हुई। अय्यर ने कहा था कि वो BGT में खेलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए भी उनका टीम में चयन नहीं हुआ। इससे पहले श्रेयस ने लंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी वापसी की थी और वहां भी वो फ्लॉप साबित हुए थे।
You may also like
हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज, तो समझ जाएं हो गईं खोखली, लोहे-सी मजबूत बनाने के लिए रोज खाएं ये 3 फूड्स
प्रकाश तुम यहां..? होटल के कमरे में थी पत्नी, अचानक आया पति; सामने का नजारा वायरल
जो मुस्लिम 1947 में पाकिस्तान गए, जमीन भी 'साथ ले गए': हिंदुओं का हक मारने के लिए Waqf के साथ ऐसे रचा गया षड्यंत्र. सरकारों के दम पर ही खड़ा हुआ यह लैंड माफिया
सरकार का बड़ा फैसला! बेटे का माँ-बाप की संपत्ति पर तब तक नहीं होगा हक, जानें नई शर्तें
शादी के बाद भी नहीं सुधर रहा था बेटा, बहू उससे दो कदम आगे निकली, मां ने दोनों की करा दी हत्या