टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 8 तारीख को पहला टी20 मैच खेला जाएगा, जहां इस सीरीज में Hardik Pandya से एक बार फिर से सभी को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर इस सीरीज के लिए खुद पांड्या भी उत्साहित हैं, जिसका नजारा उनकी नई रील वीडियो मेें देखने को मिला है।
आखिरी सीरीज शानदार रही थी Hardik Pandya के लिएभारतीय टीम ने आखिरी टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें SKY की कप्तानी में टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। साथ ही उस पूरी सीरीज में Hardik Pandya का बल्ला जमकर बोला था, जिसके बाद इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था और उसके बाद हार्दिक काफी ज्यादा ही खुश थे।
कड़ी तैयारी की है Hardik Pandya ने मिशन साउथ अफ्रीका के लिए*साउथ अफ्रीका से ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*जहां इस नई रील वीडियो में पांड्या मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*पहले इस खिलाड़ी ने लगाई दौड़, उसके बाद हार्दिक ने किया गेंदबाजी-बल्लेबाजी अभ्यास।
*वहीं हार्दिक की इस रील पर उनकी भाभी ने कमेंट कर लिखा- ये क्यूटी कौन है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL 2025 के लिए फिर से MI टीम ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है, ऐसे में टीम ने पांड्या को रिटेन किया है। वहीं टीम ने पांड्या के अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया है। वैसे इस सीजन जब MI टीम की कप्तानी हार्दिक ने की थी, तो इस टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था और टीम सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों के साथ हार्दिक का विवाद भी हुआ था और ये उसके बाद पांड्या सोशल मीडिया पर काफी Troll भी हुए थे।
You may also like
Gurugram Artificial Rain: गुरुग्राम में प्रदूषण से बुरा हाल, इस सोसायटी ने करवाई 'आर्टिफिशियल बारिश', कैसे हुआ मुमकिन?
जर्मनी में भारतीय 'फ्री' में कर सकते हैं पढ़ाई! एडमिशन से पहले बस इन 8 बातों का रखें ख्याल
भीलवाड़ा: धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान भगदड़, वीआईपी गेट बना वजह, 7 लोग घायल, जानें ताजा हालात
UPSC Calendar 2025: बदल गया यूपीएससी का परीक्षा कैलेंडर-जानिए कब होंगे CDS, NDA, सिविल सर्विस IAS और IES एग्जाम?
साइबर अपराधी गिरफ्तार