Sanju Samson के लिए साउथ अफ्रीका दौरा कभी खुशी और कभी गम जैसा रहा, जहां इस बल्लेबाज ने पहले और आखिरी मैच में शतक बनाया और बीच के दो मैचों में उनका खाता नहीं खुला। वहीं अफ्रीका टीम के खिलाफ हुए चौथे टी20 मैच में संजू ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण एक महिला फैन के आंसू निकल गए।
कितने रन बनाए Sanju Samson ने पूरी सीरीज में?Sanju Samson ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भारत में लगाया था, वहीं उनका दूसरा और तीसरा टी20 इंटरनेशनल तक अफ्रीका की धरती पर आया। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू ने टी20 सीरीज में कुल 216 रन बनाए हैं, तो 280 रन बनाने वाले तिलक वर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया और टीम इंडिया ने इस सीरीज 3-1 से अपने नाम किया।
महिला फैन के आंसू निकल गए Sanju Samson के कारण*Sanju Samson के एक छक्के का वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*संजू ने खेला था कमाल का शॉट, जिसके बाद पहले गेंद लगी थी वहां बैठे गार्ड को।
*उसके बाद ये गेंद जा लगी एक महिला फैन को, काफी तेजी के साथ लगी थी ये गेंद।
*जिसके बाद फूट-फूटकर रोने लगी थी ये महिला फैन, लगाई जा रही थी उनको ICE
जीत के बाद संजू का सोशल मीडिया पोस्टWishing a quick recovery for the injured fan! 🤕🤞
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
View this post on Instagram
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया फटाफट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में SKY की कप्तानी में टीम जीत का रिकॉर्ड बना रही है। जहां टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के अलावा लंका को टी20 सीरीज में हराया था, उसके बाद बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम टी20 सीरीज जीत गई। अब 22 तारीख से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी और इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच होंगे। जिसके लिए टीम का कड़ा अभ्यास जारी है और टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला है। वैसे भारतीय टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज कीवी टीम के खिलाफ बुरी तरह हारी थी और रोहित की टीम का 3 मैचों में सूपड़ा साफ हो गया था।
You may also like
Pushpa The Rule Trailer: कल इस समय रिलीज होगा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, नए पोस्टर से रिवील किया टाइम
अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर हुआ 2,998.04 मिलियन अमेरिकी डॉलर
छिंदवाड़ा में भाजपा के चार नेता छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित
तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, नाइजीरिया में 17 साल बाद किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा
16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चमकने वाली हैं इन राशियों की किस्मत