Top News
Next Story
NewsPoint

'मॉडल' Arshdeep Singh से मिलाते हैं आपको, गेंदबाज का ये अवतार आपने पक्का नहीं देखा होगा

Send Push
Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

Arshdeep Singh ने बेहद कम समय के अंदर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की है, जहां वनडे और टी20 प्रारूप में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा बन गया है। वहीं मैदान के अलावा अर्शदीप का सोशल मीडिया पर भी पूरा स्वैग नजर आता है, खासकर इंस्टाग्राम पर ये खिलाड़ी पूरी टशनबाजी दिखाता है। इसी कड़ी में रफ्तार के सौदागर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसपर सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया है।

टेस्ट क्रिकेट में मिलेगा Arshdeep Singh को मौका?

कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी हाल ही में, जिसमें दावा किया गया था कि Arshdeep Singh को जल्द ही टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है। इन रिपोर्ट्स की माने तो अर्शदीप सिंह का चयन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए हो सकता है, साथ ही इस तेज गेंदबाज ने एक खुलासा किया था और बताया था कि बुमराह उनको टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

स्टाइलिश अवतार दिखाया Arshdeep Singh ने अपना

*काफी समय बाद Arshdeep Singh ने अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की है।
*तस्वीरों में अर्शदीप ने पहना है काले रंग का आउफिट, गले में नजर आई चेन भी।
*वहीं लाल रंग की पगड़ी पहनी है गेंदबाज ने, दिए कई सारे स्वैग भरे पोज इस दौरान।
*सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट, SKY ने भी किया है इस खिलाड़ी के लिए कमेंट।

Arshdeep Singh की नई तस्वीरें आपको भी काफी पसंद आएगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)

Duleep Trophy में कमाल का प्रदर्शन किया था इस खिलाड़ी ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)

कैसा रहा है टीम इंडिया के साथ अभी तक का सफर

वहीं अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2022 में किया था इंग्लैंड के खिलाफ, उसके बाद अर्शदीप लगातार धाकड़ प्रदर्शन करते गए टीम इंडिया के लिए और अब टीम में उनकी जगह पक्की होगी है। इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से अभी तक कुल 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें अर्शदीप कुल 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस गेंदबाज के नाम 83 विकेट हैं, अब देखना अहम होगा की अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है या नहीं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now