रेड बॉल क्रिकेट में Dhruv Jurel ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है, विकेट के आगे और विकेट के पीछे इस खिलाड़ी का जोश देखने लायक होता है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और उनके बारे में काफी कुछ बोला है। दूसरी ओर पंत की वापसी के बाद से टेस्ट क्रिकेट में जुरेल को ज्यादा मौके नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन उनका पहला टेस्ट मैच खेलना संभव लग रहा है।
Dhruv Jurel के बहुत बड़े फैन हैं Ravi ShastriICC ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इसी वीडियो में Ravi Shastri ने युवा खिलाड़ी Dhruv Jurel की जमकर तारीफ की है। इस दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि- ध्रुव जुरेल बल्लेबाज के तौर पर आसानी से खेल सकते हैं, मुझे इस युवा खिलाड़ी का Temperament काफी ज्यादा ही पसंद आता है। आगे शास्त्री ने कहा कि- जब टीम मुश्किल में होती है, तो जुरेल काफी शांत तरीसे से खेलते हैं और दबाव में वो काफी शानदार खेल दिखाते हैं। वहीं इस वीडियो में रवि शास्त्री ये बोले कि- दबाव में कई खिलाड़ी गड़बड़ कर जाते हैं, लेकिन जुरेल के मामले में उनका Temperament काफी ज्यादा अलग होता है और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन किया था। वीडियो के आखिरी में शास्त्री ने ये भी कह दिया कि- इंडिया ए की तरफ से खेली गई पारी ने ध्रुव को आत्मविश्वास दिया है और उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं।
Ravi Shastri ने खूब तारीफ की है Dhruv Jurel की
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*Dhruv Jurel ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू।
*टीम इंडिया से ये खिलाड़ी अभी तक खेल चुका है 3 टेस्ट और लगाया एक अर्धशतक।
*साल 2024 में विकेटकीपर जुरेल टीम इंडिया से अपना टी20 डेब्यू भी कर चुके हैं।
*हाल ही में इंडिया ए से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लगाए थे 2 अर्धशतक।
You may also like
Churu नगर परिषद कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, छाया सन्नाटा
Bundi गायक रूपकुमार राठौर व सोनाली राठौर ने मंच पर बिखेरी धूम, झूमे लोग
अब खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर कसेगी नकेल, सरकार रडार से सिखाएगी सबक
बिहार के पूर्वी चंपारण में विशेष प्रार्थना के नाम पर चल रहा है धर्म परिवर्त्तन का खेल, विहिप की टीम करेगी जांच
अधिक सिजेरियन प्रसव कराने वाले निजी नर्सिंग अस्पताल अब खतरें में