पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने मुंबई में खेले गए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की दोनों पारी में बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। सबा करीम के मुताबिक ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और रैंक टर्नर को भी उन्होंने साधारण पिच बना दी।
बता दें कि, ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट की टीम इंडिया की पहली पारी में 59 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही पारी में ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। हालांकि ऋषभ पंत अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 25 रनों से अपने नाम किया।
कलर्स सिनेप्लेक्स में बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि, ‘ऋषभ पंत ने दोनों पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। हम लोग चाहे जितनी भी उनकी तारीफ करें शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं। ऐसी पिच पर ऋषभ पंत आगे बढ़कर शॉट्स खेल रहे थे। भारतीय परिस्थिति और भारतीय विकेट पर हमेशा बहुत ही कम देखते हैं।
ऐसा लग रहा था कि ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल जिस लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं उसको ऋषभ पंत ने पूरी तरह से मिटा दिया है। इस पूरे टेस्ट मैच में सिर्फ उन्होंने ही ऐसा किया। रैंक टर्नर पिच पर ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत साधारण विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।’
पूर्व खिलाड़ी ने की ऋषभ पंत की जमकर प्रशंसासबा करीम ने आगे कहा कि, ‘पहली पारी में भी हमने ऐसा ही देखा था और दूसरी पारी में भी ऐसा ही देखने को मिला। अगर आप आने वाली चुनौती को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं तो चीजें और भी आसान हो जाती हैं। पार्थिव पटेल ने कहा था कि ऋषभ पंत गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल देते हैं जिसकी वजह से उन्हें आसान गेंद खेलने को मिलती है। यह बोलना बहुत ही आसान है लेकिन ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है।
ऋषभ पंत हमेशा ही आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। चाहे पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो लेकिन ऋषभ पंत को हमेशा ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। वो सच में स्पेशल खिलाड़ी है।’
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?
भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
You may also like
'रामायण' के रावण ने हेमा मालिनी को लगातार मारे थे 20 थप्पड़, एक्ट्रेस की इस एक गलती की वजह से पड़ गए थे लेने के देने
60 दिन में होंगी 48 लाख शादियां, इस साल विवाह के लिए शुभ हैं ये 18 मुहूर्त
यूपी में बंद हो सकते हैं 27,000 सरकारी स्कूल, जानें क्या है इसके पीछे का कारण..
आज का राशिफल, 4 नवंबर 2024 : कर्क, सिंह, धनु राशि वालों को मिलेगा अनफा योग का लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
आज की तारीख के लिए जानिए अपना राशिफल – राशिफल 04 नवम्बर 2024