घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का जारी रणजी सीजन में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक मुकाबले में 25 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। अर्जुन के इस घातक गेंदबाजी की स्पैल की वजह से विरोधी टीम सिर्फ 84 रनों पर ही सिमट गई।
पोरवोरिम स्थित गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने लक्ष्य गर्ग के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की, और शुरू से ही अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा। फेंके पहले ही ओवर में अर्जुन ने नीभब हचंग को डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके अलावा पारी के 12वें ओवर में अर्जुन ने दो सफलता हासिल की, जबकि 18वें ओवर में अपना पांच विकेट हाॅल पूरा किया। साथ ही इससे पहले नागालैंड के खिलाफ एक मैच में अर्जुन ने कठिन समय में 42 रनों की पारी खेली, टीम को जीत दिलाई थी, और कुल 11 विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि हाल में ही मुंबई इंडियंस द्वारा अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है। लेकिन ऑक्शन से पहले अर्जुन का फाॅर्म में आने से कई फ्रेंचाइजी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ होगा। देखने लायक बात होगी कि आगामी ऑक्शन में महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को इस बार कौनसी टीम खरीदती है?
अर्जुन के क्रिकेट करियर पर एक नजरबता दें कि अर्जुन ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में कुल 16 मैच खेले हैं। इस दौरान क्रिकेटर ने 37.75 की औसत और 3.34 के इकाॅनमी से कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 23.13 की औसत से 532 रन भी बनाए हैं। तो वहीं आईपीएल में अर्जुन के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो वह अभी तक कुल पांच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाने के साथ तीन विकेट हासिल किए हैं।
You may also like
'महा अघाड़ी' के लोग तुष्टिकरण के गुलाम, भ्रष्टाचार उनकी प्राथमिकता : पीएम मोदी
वैश्विक जलवायु कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा चीन
PM Free Solar Yojana: अब दोगुनी सब्सिडी के साथ बिजली बिल में करें कटौती!
साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
महाकुम्भ में 117 बसें भेजने के लिए रोडवेज निगम ने की तैयारी