इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस के ऐसे कई खिलाड़ी थे जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। यह पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, और हार्दिक पांड्या है।
इन पांच खिलाड़ियों के अलावा मुंबई इंडियंस ने अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आगामी नीलामी में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग लिया था लेकिन आगामी संस्करण में उन्हें दूसरी टीमों की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है लेकिन आगामी नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है।
1- आकाश मधवाल Aakash Madhwal (Photo Source: Twitter)आकाश मधवाल का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। तमाम फैंस का मानना था कि अनकैप्ड कप खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस इस युवा खिलाड़ी को जरूर रिटेन करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इस युवा खिलाड़ी ने 8 मैच में 14 विकेट झटके थे जबकि 2024 संस्करण में आकाश मधवाल ने पांच मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। सभी फ्रेंचाइजियों की आगामी नीलामी में आकाश मधवाल के ऊपर जरूर होगी।
2- टिम डेविड Tim David (Photo Source: Twitter)टी20 फॉर्मेट में एक फिनिशर की भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण होती है। यही वजह है कि आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों ने अपने महत्वपूर्ण फिनिशर को रिटेन किया है। हालांकि मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है।
बता दें कि, टिम डेविड के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने 38 आईपीएल मैच में 170 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं। टिम डेविड बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। टिम डेविड की काबिलियत सभी फ्रेंचाइजियों को काफी अच्छी तरह से पता है और उन पर भी आगामी नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।
3- ईशान किशन Ishan Kishan. (Image Source: MI X)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ईशान किशन टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और साथ ही उन्हें विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
सबसे खास बात यह है कि किशन इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने अभी तक 105 आईपीएल मैच में 135 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस राइट टू मैच कार्ड के जरिए किशन को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकते है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पिछले 7 सीजन में इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
BGT में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड
BGT में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (एक्टिव खिलाड़ी)
माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी
WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)
You may also like
Viral Bhabhi Sexy Video: वायरल भाभी ने 'मुन्नी बदनाम' गाने पर लगाए सेक्सी ठुमके, अदाएं देख फैंस बने लोग
प्रसार भारती ने गुवाहाटी में लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया
समान जिले में नियुक्ति के लिए बोनस अंक देना भेदभावपूर्ण, हाईकोर्ट ने रद्द किया प्रावधान
केन्द्र और राज्य सरकार बताए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए जा रहे
आम रास्ते के अतिक्रमण की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करे उपखंड अधिकारी- हाईकोर्ट