Business
Next Story
NewsPoint

इस High Dividend पीएसयू के शेयर न खरीदने का कोई कारण नहीं, एक्सपर्ट ने कहा, 15% की गिरावट बायर्स के लिए बड़ा मौका

Send Push
शेयर मार्केट में बड़ी और लगातार गिरावट के बाद अब निचले स्तरों में सपोर्ट तलाश किया जा रहा है. निफ्टी के लिए 23500 का लेवल बहुत अहम साबित हुआ है. हालांकि एक दिन सोमवार को इस लेवल से नीचे क्लोज़िंग हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को निफ्टी एक बार फिर इस लेवल से ऊपर जाकर ट्रेड करने में सफल रहा. मंगलवार के प्राइस एक्शन के बाद भी हालांकि मार्केट ट्रेंड कमज़ोर ही है, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिलता रहेगा. GAIL (India) Ltd के शेयर प्राइस में कई दिनों के बाद बायर्स एक्टिविटीज़ देखी गई और वह 0.66 प्रतिशत की बढ़त के बाद 187 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए है. गेल इंडिया के शेयर प्राइस पिछले एक माह में 15% की गिरावट हो चुकी है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गेल इंडिया को मार्केट करेक्शन में अपने पोर्टफोलियो में जगह देनी चाहिए. पेटेरल कैपिटल रिसर्च के फाउंडर कलीम खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पीएसयू स्टॉक में काफी गिरावट हुई है और यह समय कुछ चुनिंदा स्टॉक में पोज़ीशन लेने का हो सकता है. कलीम खान ने कहा कि गेल इंडिया एक हाई डिविडेंड यील्ड वाला पीएसयू स्टॉक है जिसका पीई रेशो 10.60 है और बुक वैल्यू 127 रुपए है. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज़ कम हुआ है और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी लगातार 14% के ऊपर बना हुआ है. इतने सारे पॉज़िटिव फैक्टर्स होने पर किसी के पास मार्केट करेक्शन में गेल इंडिया के शेयर न खरीदने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गेल इंडिया के शेयर 245 रुपए के ऊंचे लेवल से गिर रहे हैं. मंगलवार के सेशन में कुछ बढ़त देखने को मिली. लगातार गिरावट के कारण स्टॉक उचित वैल्यूएशन पर आ गया है. उन्होंने कहा कि 4 जून 2024 को बनी बड़ी कैंडल का बॉटम लेवल का लेवल 174 रुपए के आसपास आ रहा है. यही इस स्टॉक में स्टॉप लॉस होना चाहिए और इसे 210 रुपए के पहले टारगेट और 234 रुपए के दूसरे टारगेट के लिए खरीदना चाहिए. इस स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 2.95 % है., जो कि इंडस्ट्रीज़ में बहुत मज़बूत मानी जाती है. साल 2001 से यह स्टॉक 47 डिविडेंड दे चुका है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now