नई दिल्ली: इस सप्ताह सोने चांदी के भाव मे गिरावट जारी है. शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग़ बढ़ जाती है जिससे इनके दाम भी बढ़ने लगते हैं लेकिन आज गुरूवार अर्थात 14 नवम्बर को सोने चांदी के भाव मे गिरावट देखी जा रही है . गोल्ड लगभग 599 रूपये सस्ता होकर 73995 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 1088 रूपये कमजोर होकर 89000 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति आज 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 73995 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 10:21 बजे तक 86184 लाख के ग़ोल्ड के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 74770 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 5611 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 18699 लाख थी. 4 अप्रैल की वायदा डिलीवरी वाला सोना 75096 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ. मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 89000 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ओपन हुई और 88109 प्रति किलोग्राम के लो को टच किया है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 90913 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 90410 पर ट्रेड कर रही है. साथ ही 5 मई वाली चांदी 92285 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 92298 पर ट्रेड कर रही है. इस रेट पर बंद हुआ था सोना- चांदीइससे पहले 13 नवम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसम्बर की डिलीवरी वाला गोल्ड 74901 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 75553 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 12 नवम्बर को MCX पर 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89197 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 91524 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी और 5 मई 2025 की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93267 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 14 नवंबर 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 76,990 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसी तरह चेन्नई, कोलकाता, पुणे और भुवनेश्वर में भी सोने की कीमतें लगभग समान रहीं, जिनमें 22 कैरेट सोने की कीमत 70,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में सोने की कीमतों में थोड़ा अंतर देखा गया जहां 22 कैरेट सोने की कीमत 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
You may also like
बच्चों के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जानिए वो 50 बातें जो शायद आपको भी न पता हों
प्याज की कीमत रु. 100 का आंकड़ा छूते ही मुंबईगारा की आंखों में आंसू आ गए
Major Smartphone Brand Suspends Foldable Phone Launch Plans for 2025: Report
Electricity-Internet Shut Down: देश में बंद रहेंगी बिजली और इंटरनेट सेवाएं, जानिए सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
मुंबई में हर सड़क पर मेलों का कब्जा-लोगों का पैदल चलना मुश्किल: हाई कोर्ट