Business
Next Story
NewsPoint

इस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को दी गुड न्यूज, मौजूदा शेयर प्राइस से 185 रु सस्ते में बेच रही शेयर, जानें पूरी डिटेल

Send Push
नई दिल्ली: ग्लोबल लेवल की दिग्गज एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी यूपीएल लिमिटेड (UPL Limited) ने अल्फा वेव ग्लोबल के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है. जिसके तहत अल्फा वेव ग्लोबल इसकी सब्सिडरी एडवांटा एंटरप्राइजेज में करीब 12.5% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 350 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. 350 मिलियन डॉलर के इस निवेश में 100 मिलियन डॉलर का प्राइमरी इंवेस्टमेंट होगा, जबकि यूपीएल 250 मिलियन डॉलर के शेयरों की सेकेंडरी सेल करेगी. इसके अलावा कंपनी ने राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया है. 1:8 के रेश्यो में राइट्स इश्यू का ऐलान कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की राइट्स इश्यू कमेटी ने 20 नवंबर, 2024 को हुई अपनी मीटिंग में 1:8 के रेश्यो में राइट्स के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है. प्रत्येक 8 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके लिए इश्यू प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर है." बता दें कि आंशिक रूप से भुगतान किए गए 9,38,25,955 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 3,377.74 करोड़ रुपये तक जुटाने की घोषणा की है. UPL राइट्स इश्यू रिकॉर्ड डेट बता दें कि राइट्स इश्यू के लिए कंपनी ने 26 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, जबकि राइट्स इश्यू की कार्यवाही 5 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच चलेगी. बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के कुल 75,06,07,641 इक्विटी शेयर हैं, जो राइट्स इश्यू होने के बाद बढ़कर 84,44,33,596 इक्विटी शेयर हो जाएंगे. शेयरों का ऐसा रहा प्रदर्शन बता दें कि मंगलवार को यूपीएल लिमिटेड के शेयर अपने पिछले बंद से 1.93 प्रतिशत तेजी के साथ 545.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे, जबकि पिछले पांच दिनों के दौरान इसमें 5 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, 6 महीने की अवधि में शेयरों ने 6.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि एक साल के दौरान निवेशकों को 2 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 625 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 447.80 रुपये है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now