Business
Next Story
NewsPoint

'सांता क्लॉज रैली' से मार्केट को मिल सकता है बूस्ट! ब्रोकरेज CLSA का अनुमान– शॉर्ट टर्म में 5–7% का उछाल संभव

Send Push
नई दिल्ली: व्यापक स्तर पर देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार में बड़ा करेक्शन हो गया है. मार्केट ओवर सोल्ड जोन में नजर आ रहा है संभवत यहां से एक बाउंस बैक देखा जा सकता है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म CLSA के इंडियन स्ट्रेटजिस्ट विकास कुमार जैन का कहना है कि भारतीय शेयर मार्केट में "सांता क्लॉज रैली" देखी जा सकती है इस रैली के तहत शॉर्ट टर्म पीरियड या अगले 6 से 8 सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार 5 फ़ीसदी से 7 फ़ीसदी तक ऊपर जा सकती है. बड़े इवेंट के प्रभाव को झेल चुकी मार्केटजैन आगे कहते हैं कि बीते कुछ सप्ताह में भारतीय मार्केट ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की बिकवाली, जिओ पोलिटिकल टेंशन, कमजोर तिमाही रिजल्ट और बड़े इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग अर्थात आईपीओ जैसे बड़े इवेंट के प्रभाव को झेल चुकी है. राहत की संभावनाजैन के अनुसार जितनी भी अंतरिम खराब खबर थी उसका असर हमें प्राइस में देखने को मिला है संभवत सेंटीमेंट के ठंडा होने के बाद यहां पर एक अंतरिम राहत की संभावना दिखाई दे रही है. दिसंबर महीना रहता है ख़ास जैन के अनुसार सीजन के आधार पर पिछले 30 सालों में चार में से तीन बार दिसंबर महीने के दौरान रैली देखने को मिली है और यह रैली दिसंबर महीने में 2 फ़ीसदी से 3 फ़ीसदी तक की रहती है. बैंकिंग स्टॉक्स दिखा सकते हैं शॉर्ट टर्म में अच्छा प्रदर्शनशॉर्ट टर्म पीरियड में आने वाली इस तेजी में जैन के अनुसार बैंकिंग सेक्टर अहम भूमिका निभा सकती है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के इलेक्शन जीतने के बाद से बॉन्ड यील्ड में तेजी से बढ़त देखने को मिली है जो उधार देने वाले बैंकों के लिए एक लाभदायक है इसका अतिरिक्त बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स का वैल्यूएशन कुछ खास नहीं बढ़ा है FII की बिकवाली रहेगी जारीफॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बिकवाली भारतीय शेयर बाजार के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है जैन के अनुसार मीडियम टर्म के नजरिए से भारतीय शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की बिकवाली जारी रह सकती है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट और ब्रोकरेज के निजी सुझाव और विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड और शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now