Top News
Next Story
NewsPoint

Jaguar New Logo: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जगुआर ने बदला अपना पुराना लोगो, एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया

Send Push
ब्रिटिश लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जगुआर (Jaguar) ने अपने सालों पुराने लोगों को बदल दिया है. जगुआर कंपनी काफी पुरानी कार निर्माता कंपनी है, जो पिछले 89 साल से कई तरह की कारें पेश कर चुकी हैं. अब कंपनी अपना पूरा ध्यान इलेक्ट्रीक कारों के ऊपर लगा रही है. 3 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में जगुआर अपने नए इलेक्ट्रिक कार के मॉडल को दुनिया के सामने पेश करेगी. इसी के चलते कंपनी ने अपने पुराने लोगो को बदलकर नया लोगो लॉन्च कर दिया है. कैसा है जगुआर का नया लोगोजगुआर के नए लोगो में अपर और लोअर केस कैरेक्टर्स को काफी सहजता से शामिल किया गया है. इसमें G और U अपरकेस में हैं. सभी कैरेक्टर्स को गोल्डन कलर से डिजाइन किया गया हैं. उछलती हुई बिल्ली के लोगो को भी पीतल पर उभरा हुआ अपडेट मिल रहा है. इसके अलावा मार्केटिंग स्लोगन में "डिलीट ऑर्डिनरी", "लाइव विविड" और "नथिंग कॉपी" जैसे स्लोगन शामिल हैं. जगुआर के एमडी रॉडन ग्लोवर ने कहा कि नई कारों को बिक्री से जानबूझकर हटाया गया था क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि पुराने मॉडल और नए लुक वाले जगुआर के बीच एक अवरोध पैदा हो सकता है. एलन मस्क ने दी नए लोगो पर प्रतिक्रियाटेस्ला के सीईओ Elon Musk ने जगुआर के नए लोगो के लॉन्च होने पर प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए लोगो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "क्या आप कारें बेचते हैं?" (Do you sell cars?) एलन मस्क के इस सवाल का जवाब देते हुए जगुआर ने लिखा कि "हां हम आपको दिखाना चाहेंगे, 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होइए."
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now