Top News
Next Story
NewsPoint

एक से ज्यादा रेलवे वेटिंग टिकट में से एक ही हुआ कन्फर्म तो कैसे करें सफ़र, जानें क्या है नियम

Send Push
देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं. कई बार ऐसा हो सकता है कि आपने अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर कहीं जाने का प्लान बनाया हो. जिसके लिए ट्रेन की टिकट भी बुक कराई हो, लेकिन एक टिकट कन्फर्म हो गई और दूसरी वेटिंग में ही रह जाती है तो ऐसे में क्या किया जा सकता है.सवाल यह उठता है कि क्या एक ही पीएनआर नंबर पर बुक किये गए टिकट में कन्फर्म टिकट के साथ वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्री भी यात्रा कर सकते हैं? पीएनआर यानी पेसेंजर नेम रिकॉर्ड नंबर होता है. जब भी टिकट बुक करते हैं तो पीएनआर नंबर जनरेट होता है. क्या कहता है रेलवे का नियमभारतीय रेलवे का नियम कहता है कि यदि एक ही पीएनआर नंबर पर बुक की गई टिकट में कुछ टिकट कन्फर्म हो जाती और बाकी वेटिंग में हैं तो जो यात्री वेटिंग में हैं वे भी यात्रा कर सकते हैं. हालांकि रेलवे इस बात की गारंटी नहीं लेता कि उन्हें सीट मिले. इसलिए भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट वाले ग्राहकों को यात्रा करने से मना करते हैं. सभी टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं तो क्या करें?यदि कुछ टिकट कन्फर्म हो गए, कुछ आरएसी में और कुछ वेटिंग लिस्ट में हैं तो एक ही पीएनआर वाले सभी यात्री यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सीट मिलने की संभावना सीट की उपलब्धता पर आधारित है. नहीं तो यात्रियों को खड़े रहकर असुविधा के साथ यात्रा करनी पड़ सकती है.यदि यात्री यात्रा करते हैं तो उन्हें रिफंड नहीं मिलेगी. इसलिए ऐसी असुविधा से बचने के लिए यात्रा नहीं करना ही बेहतर माना जाता है.वहीं यदि एक ही पीएनआर के सभी यात्रियों की टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो फिर पूरा पीएनआर कैंसल हो जाएगा. यात्रियों को उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now