Top News
Next Story
NewsPoint

RBI Monetary Policy Committee: रेपो रेट से GDP महंगाई तक, जानें MPC के परिणाम से जुड़ी मुख्य बातें

Send Push
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आज 51वीं मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक आज हो गई है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बैठक में कई घोषणाएं की. ऐसे में आइए जानते हैं RBI की एमपीसी बैठक की 5 बड़ी बातों के बारे में. 1. रेपो रेट 6.5% पर बरकराररेपो रेट उस दर को कहा जाता है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को लोन देता है. RBI की मौद्रिक नीति समिति एमपीसी बैठक में 10वीं बार रेपो रेट को 6.5% पर ही रखा गया. ऐसे में जनता के लोन की ईएमआई पर कोई राहत नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि आखिरी बार रेपो रेट फरवरी 2023 में बदला गया था. 2. महंगाई पर क्या बोले गवर्नर शक्तिकांत दास महंगाई को लेकर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में महंगाई 4.5 प्रतिशत पर बनी रहेगी. सितंबर 2024 तक महंगाई 4.1 प्रतिशत थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि दिसंबर 2024 तिमाही में महंगाई 4.8%, मार्च 2025 में 4.2%, जून 2025 में 4.3% रह सकती है. 3. GDP 7.2 प्रतिशत पर बरकरारRBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के तहत फाइनेंशियल ईयर 2025 में देश की इकोनॉमी 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. वहीं फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही के लिए वृद्धि के अनुमान में कटौती की है. 2025 की दूसरी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ टारगेट को 7.2% से घटाकर 7% कर दिया गया. तीसरी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ टारगेट को 7.3% से बढ़ाकर 7.4% कर दिया गया है. 4. UPI लिमिट बढ़ाई गईRBI ने UPI 123PAY और UPI लाइट वॉलेट के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. UPI 123PAY में प्रति लेनदेन सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की जाएगी. वहीं UPI लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और प्रति लेनदेन सीमा 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये की जाएगी.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now