Top News
Next Story
NewsPoint

अक्टूबर महीने में है छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, देखें Bank Holidays की पूरी लिस्ट

Send Push
नई दिल्ली: सितंबर महीने की तरह ही अक्टूबर महीने में भी छुट्टियों की भरमार है. अक्टूबर महीने में हिन्दुओं के त्योहार पड़ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से विजय दशमी और दिपावली का पर्व शामिल है. ऐसे में इस महीने कुल 15 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन पर अवकाश पड़ रहा है. ऐसे में अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार आपको छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक हर साल राष्ट्रीय पर्व, क्षेत्रीय पर्व और वीकेंड की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए एक कैलेंडर जारी करता है, इसके मुताबिक ही बैंकों में अवकाश घोषित होता है.बता दें कि इसमें अलग-अलग राज्य के लिए स्पेशल छुट्टियां भी शामिल होती है. RBI की लिस्ट में अक्टूबर महीने में राज्य विधान सभा के आम चुनाव 2024, महात्मा गांधी जयंती/महालय अमावस्या, नवरात्री का पहला दिन, दुर्गा पूजा/दशहरा (महासप्तमी), दशहरा (महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, दुर्गा अष्टमी, दशहरा, लक्ष्मी पूजा आदि शामिल हैं. किस दिन कौन- सा पड़ रहा त्योहार? 1 अक्टूबर मंगलवार- जम्मू में विधान सभा चुनाव की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे. 2 अक्टूबर बुधवार - गांधी जयंती3 अक्टूबर गुरुवार - नवरात्रि का पहले दिन के अवसर पर राजस्थान में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. 5 अक्टूबर रविवार - साप्ताहिक अवकाश 10 अक्टूबर गुरुवार- दुर्गापूजा महासप्तमी त्रिपुरा, असम, नागालैंड, बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर शनिवार - दशहरा पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.13 अक्टूबर रविवार - साप्ताहिक अवकाश 14 अक्टूबर सोमवार -दुर्गा पूजा (दसैन) सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.16 अक्टूबर बुधवार -लक्ष्मी पूजा- त्रिपुरा और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.17- अक्टूबर गुरुवार -महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटि बिहु कर्नाटक, असम, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.20 अक्टूबर रविवार - साप्ताहिक अवकाश.26 अक्टूबर शनिवार - विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.27 रविवार - साप्ताहिक अवकाश 31 गुरुवार - दिपावली
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now