Top News
Next Story
NewsPoint

Flipkart और Amazon के बीच में हैं कंफ्यूज, जानिए किस सेल में मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट

Send Push
फेस्टिव सीजन के शुरू होने के साथ ही भारत के दो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन के लिए साल की सबसे बड़ी सेल शुरू कर दी है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days sale) और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल (Amazon Great Indian Festival sale) को 27 सितंबर से लाइव किया गया है. वहीं फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए इस सेल को एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से शुरू कर दिया गया था.दोनों प्लेटफॉर्म की इस सेल में ग्राहकों को की ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप दोनों के बीच कंफ्यूज है कि कौन सी सेल में आपको ज्यादा बचत होगी, तो हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल या अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में से किस सेल में शॉपिंग कर आप ज्यादा बचत कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और होम अप्लायंसेस पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं कपड़ों, जूतों और बाकी एक्सेसरीज पर इस सेल में 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा किचन अप्लायंसेस, फर्नीचर और होम डेकोर जैसी चीजों पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में HDFC बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दी जा रही है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2024अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और होम अप्लायंसेस जैसी चीजों पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं कपड़ों, जूतों और बाकी एक्सेसरीज पर इस सेल में 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा किचन अप्लायंसेस, फर्नीचर और होम डेकोर जैसी चीजों पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर की बात करें तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दी जा रही है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now