Top News
Next Story
NewsPoint

25% तक मुनाफे के लिए Sun Pharma और Cipla शेयर की करें निवेश, ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने दी 'बाय' रेटिंग

Send Push
नई दिल्ली: सितंबर महीने के आखिरी शुक्रवार वाले दिन भारत का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है जहां सेंसेक्स इंडेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 85571 के लेवल पर क्लोज हुआ है वहीं निफ्टी इंडेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 26178 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ़्टी ऑयल ऐंड गैस और फार्मा में खरीदारीशुक्रवार वाले दिन निफ़्टी ऑयल ऐंड गैस सेगमेंट और निफ़्टी फार्मा में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली थी जिस वजह से सेगमेंट के कुछ चुनिंदा शेयर्स जैसे कि सन फार्मा में 2 फ़ीसदी तक की तेजी देखी गई. सन फार्मा और सिप्ला जैसे फार्मा शेयर्स देंगे रिटर्नइस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस ने फार्मा सेगमेंट से सन फार्मा और सिप्ला जैसे शेयर्स को चुना है ब्रोकरेज का मानना है कि यह दोनों शेयर्स आने वाले समय में 26 फीसदी से 23 फ़ीसदी तक का रिटर्न बना कर दे सकते हैं. कम हो रही है भारतीय फार्मा मार्केट की ग्रोथ ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के एनालिस्ट ने अपने एक क्लाइंट नोट में कहा कि भारत में भी भारतीय फार्मा मार्केट का ग्रोथ धीरे हो रही है और हाल में ही अनब्रांडेड जेनेरिक ट्रेंड में आई तेजी एक चिंता का कारण है. इन दोनों बाजारों का सेक्टर का 70 फ़ीसदी से 80 फ़ीसदी मुनाफा देने का योगदान रहता है. US जेनेरिक मार्केट में गिरावटयूबीएस आगे कहता है कि अमेरिका की जेनेरिक मार्केट में गिरावट देख जा रही है और उम्मीद है कि यह गिरावट का दौर आगे भी बनी रह सकती है. इन फार्मा शेयर पर सेल की रेटिंगइसके अलावा फार्मा सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली लूपिन, डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज, ज़ाइडस लाइफ साइंसेज, अरविंदो फार्मा जैसे शेयर्स पर सेल की रेटिंग निर्धारित की है. सन फार्मा शेयरब्रोकरेज यूबीएस ने सन फार्मा के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए 2450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है सन फार्मा का करंट मार्केट प्राइस 1945 रुपए है कुल मिलाकर इस शेयर से 25 फीसदी तेजी की संभावना है. सिप्ला शेयरवही सिप्ला के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग देते हुए 2060 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1675 रुपए है कुल मिलाकर के इस शेयर से 22% तेजी की उम्मीद है. लूपिन शेयरलूपिन के शेयर पर सेल की रेटिंग देते हुए 2250 रुपए का टारगेट प्राइस है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 2222 रुपए है. डॉ रेड्डी लैब्स शेयरडॉ रेड्डी लैब्स के शेयर पर सेल की रेटिंग के साथ 5700 रु का टारगेट प्राइस है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 6745 रु है अर्थात यहां पर 45% गिरावट की संभावना है ज़ाइडस लाइफ साइंसेज शेयरज़ाइडस लाइफ साइंसेज के शेयर पर सेल की रेटिंग दी गई है वहीं शेयर पर 850 रुपए का टारगेट प्राइस है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1074 रु है कुल मिलाकर के शेयर से 20 फीसदी गिरावट की उम्मीद है अरबिंदो फार्मा शेयरइसके अलावा अरबिंदो फार्मा के शेयर पर ब्रोकरेज यूबीएस ने सेल की रेटिंग देते हुए 1333 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1508 रुपए है कुल मिलाकर 11 फीसदी गिरावट आ सकती है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now