Top News
Next Story
NewsPoint

पावर सेक्टर में आने वाले हैं अच्छे दिन! एक्सपर्ट सिद्धार्थ खेमका का सुझाव Power Grid और Tata Power स्टॉक्स देंगे फायदे, कहा– Buy करों

Send Push
नई दिल्ली: देश में बढ़ती हुई बिजली की मांग, रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ लोगों का बढ़ता हुआ रुझान साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और उसका मॉर्डनाइजेशन भारत के पावर सेक्टर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है. जिस वजह से भारत के पावर सेक्टर में दशकों तक निवेश के नजरिए से शानदार मौका बन रहा है. आगे भारत की पावर डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. अगले एक दशक में डिमांड 7 फ़ीसदी के CAGR से बढ़ सकती है. इस डिमांड के पीछे बड़ा कारण भारत की मजबूत इकोनामिक आउटलुक, तेजी से बढ़ता डिजिटाइजेशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल डाटा सेंटर से आती हुई नई डिमांड को बताया जा रहा है. पावर सेक्टर पर एक्सपर्ट की रायमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका कहते हैं कि मजबूत रेगुलेटरी सपोर्ट के साथ भारत का पावर सेक्टर इस समय मजबूत ग्रोथ ट्रैजैक्ट्री के साथ मौजूद है अगले एक दशक के लिए पावर सेक्टर अच्छे रिटर्न देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं इस नजरिये से अगले कुछ वर्षों के लिए पावर सेक्टर निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण मौका दे रहा है.सिद्धार्थ खेमका ने पावर सेक्टर से दूसरे शेयर पर अपना सुझाव दिया है आइए जानें. टाटा पावर शेयरखेमका ने सबसे पहले टाटा पावर शेयर को पसंद किया है उन्होंने शेयर पर खरीदारी का सुझाव देते हुए 530 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.खेमका कहते हैं कि टाटा पावर कंपनी इस समय मल्टी ईयर बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के चरण को देख रही है. टाटा पावर कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2023–27 के लिए 45 फ़ीसदी कैपिटल एक्सपेंडिचर रिन्यूएबल एनर्जी प्रॉजेक्ट के अलॉटमेंट के लिए देख रही है. पावर ग्रिड शेयरएक्सपर्ट खेमका ने पावर सेक्टर से दूसरे शेयर के तौर पर पावर ग्रिड को पसंद किया है एक्सपर्ट खेमका ने पावर ग्रिड के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है एक्सपर्ट ने पावर ग्रिड के शेयर पर 425 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. खेमका कहते हैं कि पावर ग्रिड कंपनी के पास मार्केट का करीब 50 फीसदी से 60 फ़ीसदी का हिस्सेदारी मौजूद है भारत के पावर सेक्टर में भविष्य में होने वाली 2 ट्रिलियन रुपए की ट्रांसमिशन अपॉर्चुनिटी में लाभ पाने के मामले में पावर ग्रिड कंपनी सबसे आगे खड़ी नजर आ सकती है. इसके अलावा पावर ग्रिड कंपनी डाटा सेंटर और क्रॉस बॉर्डर प्रोजेक्ट में भी शामिल है जो कंपनी को ग्रोथ के नए ऑप्शन प्रदान करती है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now