पिछले कुछ दिनों पहले हुरुन इंडिया ने सबसे परोपकारी व्यक्तियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में उन 10 लोगों के नाम थे, जिन्होंने इस साल में सबसे ज्यादा दान किया है. लिस्ट में मुकेश अंबानी, अडानी जैसे कई बड़े बिजनेसमैन के नाम शामिल थे. वहीं नंबर 1 की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर नाम शिव नाडर का था. शिव नाडर एचसीएल एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन हैं, उन्होंने वित्त वर्ष 2024 में 2,153 करोड़ रुपये का दान किया है.हुरुन इंडिया लिस्ट में एक ऐसे बिजनेसमैन का नाम भी शामिल हैं, जो मीडिया, लाइमलाइट से दूर रहते हुए भी करोड़ों रुपये का दान करते हैं. यह नाम सुब्रतो और सुष्मिता बागची (Susmita And Subroto Bagchi) है. वित्त वर्ष 2014 में इन्होनें पूरे 179 करोड़ रुपये का दान किया है. देश के दानवीरों की लिस्ट में 9वां स्थानसुब्रतो और सुष्मिता बागची माइंडट्री के को-फाउंडर हैं और साथ में दोनों पति पत्नी भी हैं. हुरुन इंडिया लिस्ट में वह 9वें स्थान पर थे. सुष्मिता बागची एक फेमस ओडिया लेखिका भी हैं. दोनों ही हर साल दिल खोलकर करोड़ों रुपये का दान करते हैं. साल 2022 में इन्होनें हेल्थ केयर सर्विस में पूरे 213 करोड़ रुपये का दान किया था. साल 2023 में भी यह दान के मामले में पीछे नहीं रहें. 2023 में इन्होनें 110 करोड़ रुपये का दान किया था. इतना ही नहीं साल 2021 में इन्होनें कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 340 करोड़ रुपये का दान किया था.सुब्रतो और सुष्मिता बागची आईटी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी माइंडट्री के को-फाउंडर हैं. इनकी कंपनी का वैल्यूएशन 56,643 करोड़ रुपये हैं. इतना दान करने के बावजूद ये कपल मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.
You may also like
देश के नागरिकों के जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकताः प्रधानमंत्री मोदी
देवउठनी एकादशी पर सांवलियाजी मंदिर में निकली शोभायात्रा
Sawai madhopur बोंली पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
IRCTC Tour Package: टोक्यो घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया जापान टूर पैकेज; जानें पूरी डिटेल
'Chhaava' के बाद भगवान परशुराम की भूमिका में दिखेंगे Vicky Kaushal, 2025 में फ्लोर पर जाएंगी फिल्म