Top News
Next Story
NewsPoint

शेयर बाजार में FIIs निवेश, महाराष्ट्र चुनाव सहित इन 5 फैक्टरों का रहेगा असर, जानें पूरी डिटेल

Send Push
नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली. इसके पीछे की मुख्य वजह तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली कंपनियों में सुस्त आय और लगातार विदेशी निवेशकों की निकासी है. वहीं, सोमवार को लगातार तीन दिन के अवकाश के बाद अपने तय समय पर शेयर बाजार का कामकाज शुरू होगा, जिसमें महाराष्ट्र चुनाव, एफआईआई आउटफ्लो और ग्लोबल मार्केट के मूवमेंट सहित पांच फैक्टर पूरे हफ्ते को प्रभावित करेंगे. बता दें कि गुरुवार को निफ्टी 0.11% गिरकर 23,532 पर आ गया, जो अप्रैल 2023 के बाद पहली बार अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 0.14% गिरकर 77,580 पर बंद हुआ. गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बाजार में अवकाश रहा. महाराष्ट्र इलेक्शन शेयर बाजार में अगले सप्ताह 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसकी वजह से संभावित राजनीतिक अनिश्चितता देखने को मिल सकती है. दरअसल, महाराष्ट्र एक आर्थिक महाशक्ति और एक प्रमुख राजनीतिक युद्धक्षेत्र दोनों है, इसलिए चुनाव परिणाम नीतिगत निर्णयों और निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं. FII एक्शन इसके बाद, विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी की वजह से नवंबर महीने में शेयर बाजार में मंदी जैसी स्थिति बन रही है.NSDL के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने अक्टूबर में 1,13,858 करोड़ रुपये की भारी निकासी के बाद नवंबर के पहले 15 दिन में ही 22,420 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. बॉन्ड यील्ड और मजबूत डॉलरइसके बाद अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी का भी बाजार में तगड़ा असर पड़ने वाला है, जबकि मजबूत डॉलर, आगामी सप्ताह दबाव बढ़ा सकता है. आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट में, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा है, जबकि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ 18 नवंबर को बोली के लिए बंद हो जाएगा. एसएमई सेगमेंट में, इस सप्ताह दो नए इश्यू बोली के लिए खुलने वाले हैं. कॉर्पोरेट एक्शन अगले सप्ताह ONGC, एशियन पेंट्स, MRF, अशोक लीलैंड, कोचीन शिपयार्ड, इन्फो एज, आरईसी लिमिटेड और प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर सहित कई प्रमुख कंपनियां सोमवार को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now