Top News
Next Story
NewsPoint

इन equity mutual fund कैटेगरी ने एक साल में दिया 50% से अधिक रिटर्न

Send Push
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को अक्सर इस बात की तलाश रहती है कि किस कैटेगरी में वे निवेश करें ताकि ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. यदि पिछले एक साल की बात की जाए तो करीब 6 म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने 50% से ज़्यादा रिटर्न दिया. 6 श्रेणियों में से 4 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड थे. यह जानकारी ACE MF से प्राप्त होती है. पीएसयू फंड (PSU Funds)पीएसयू थीम आधारित फंड ने पिछले एक साल में 72.50% रिटर्न दिया है. उक्त अवधि में करीब पांच पीएसयू स्कीम थीं. इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Infrastructure funds)इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आधारित फंड ने पिछले एक साल में 61.48% का औसत रिटर्न दिया है. इसी अवधि में इस श्रेणी में 18 फंड थे. फार्मा और हेल्थकेयर फंड (Pharma & healthcare funds)फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर आधारित फंडों ने पिछले एक साल में औसतन 57.13% रिटर्न दिया है. उक्त अवधि में इस श्रेणी में 11 फंड थे. मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund)पिछले एक साल में मिड-कैप फंड ने औसतन 53.13% रिटर्न दिया है. उक्त समय अवधि में इस कैटेगरी में 29 फंड थे. कॉन्ट्रा फंड (Contra funds)कॉन्ट्रा फंड ने पिछले एक साल में करीब 52.03% का औसत रिटर्न दिया है. उक्त अवधि में इस कैटेगरी में करीब तीन फंड थे. एनर्जी एंड पावर फंड (Energy & power funds)एनर्जी एवं पावर आधारित फंडों ने पिछले एक साल में 51.78% का औसत रिटर्न दिया है. इस श्रेणी के केवल तीन फंडों ने बाजार में अपना एक साल पूरा किया है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now