Top News
Next Story
NewsPoint

क्या एक बार बंद हुई आरडी को फिर से चालु किया जा सकता है? जानें क्या है प्रक्रिया

Send Push
छोटे निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के लिए आरडी के विकल्प का चुनाव करते हैं. जिसमें कई लोग छोटी बचत करके निवेश करते हैं. इसमें मैच्‍योरिटी पर अच्छा रिटर्न मिलता है. बैंक या पोस्ट ऑफिस दोनों जगह आरडी की जाती है. पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) की अधिकतम अवधि पांच साल की होती है. जिस पर निवेशकों को 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.निवेशक चाहे तो केवल 100 रुपये के साथ भी आरडी (Recurring Deposit Account) में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हर महीने निवेशकों को एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है. यदि निवेशकों की क़िस्त बाउंस हो जाएं तो ऐसे में उनका खाता बंद किया जा सकता है. यदि आपका भी आरडी खाता ( RD Account) क़िस्त नहीं भरने के कारण बंद हो जाता है तो उसे दोबारा शुरू किया जा सकता है. कितनी क़िस्त बाउंस होने पर बंद होगा अकाउंटयदि आप लगातार चार क़िस्त नहीं जमा कर पाते हैं तो ऐसे में आपका पोस्ट ऑफिस आरडी खाता बंद कर दिया जाएगा. कैसे कराएं दोबारा शुरूखाता बंद होने के दो महीने के अंदर आप अपने बंद हुए आरडी खाते को फिर से खोल सकते हैं. लेकिन इसके पहले आपने जिन किस्तों का भुगतान नहीं किया है उनका ब्याज सहित भुगतान करना होगा. लेकिन यदि खाता बंद होने के दो महीने के अंदर खाते को फिर से शुरू करने के लिए आवेदन नहीं किया गया तो आपका आरडी खाता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. क्या-क्या है आपके पास विकल्पयदि आपको लग रहा है कि आप आरडी की किस्तों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपको एक्सटेंशन का लाभ मिल सकता है. ऐसे में आप आरडी की परिपक्वता अवधि को बढ़ा सकते हैं. आप जितनी अवधि की क़िस्त का भुगतान आप नहीं कर पा रहे हैं उतने महीने ही एक्सटेंशन किया जा सकता है.ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सटेंशन का काम आपको किस्तों के बाउंस होने से पहले करना होगा. यदि आपकी चार किस्तें बाउंस हो जाती है तो ऐसे में आपको एक्सटेंशन का लाभ नहीं मिलेगा.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now