Top News
Next Story
NewsPoint

इन पांच पेनी स्टॉक में सोमवार के शेयर बाज़ार में रहेगी तेजी, देखिये 30 रुपए तक की कीमत वाले पेनी स्टॉक का ट्रेडिंग सेटअप

Send Push
शेयर मार्केट में तेज़ी बनी हुई है और निफ्टी ने आगे की जर्नी से पहले एक पॉज़ लिया है. निफ्टी का प्रमुख सपोर्ट लेवल 26000 का लेवल है, जहां से एक बार फिर बायर्स आ सकते हैं. हालांकि बाज़ार का ओवर ऑल ट्रेंड तेज़ी वाला बना हुआ है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस स्थिति मे जबकि ग्लोबल क्यूज़ भी पॉज़िटिव चल रहे हैं, भारतीय शेयर बाज़ार में कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका होगी. बाज़ार की इस तेज़ी के बीच स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बना हुआ है, जिसमें निवेशक कुछ खास स्टॉक की ओर ही जा रहे हैं. कुछ निवेशक पेनी स्टॉक पर भी नज़र रखे हुए हैं. शुक्रवार के बाज़ार में कुछ पेनी स्टॉक में 20 प्रतिशत की बढ़त रही. 30 रुपए तक की कीमत वाले कुछ पेनी स्टॉक में बाइंग मूवमेंट देखी जा रही है और ये स्टॉक सोमवार के बाज़ार में भी बढ़ोतरी दिखा सकते हैं. आइए देखते हैं कि 30 रुपए तक की कीमत के वे कौन से पेनी स्टॉक हैं, जिनमें सोमवार को तेज़ी देखी जा सकती है. Ritesh Intnlरितेश इंटरनेशनल के स्टॉक में शुक्रवार क 12.50 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 30.14 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक की तेज़ी मनडे मार्केट में भी कन्टिन्यू रह सकती है और इसमें और बायर्स आ सकते हैं. McLeod Russelमैकलीओड रसेल के स्टॉक में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 29.83 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस तेज़ी के बावजूद सोमवार को इस स्टॉक में और बढ़त देखने को मिल सकती है. इस स्टॉक में बायर्स बने रह सकते हैं. HKG Ltdएचकीजी लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 10 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 10.94 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में आगे भी बढ़त देखने को मिल सकती है. Bharat Immunologicalभारत इम्यूनोलॉजिकल के शेयर में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेज़ी रही और यह स्टॉक 29.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. यह स्टॉक सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में भी बढ़त में रह सकता है. V B Desaiवीबी देसाई के शेयर शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 18.75 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस पेनी स्टॉक में मनडे के सेशन में भी बायर्स एक्टिवेट हो सकते हैं.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now