Top News
Next Story
NewsPoint

मिलिए बिपिन प्रीत सिंह से, जीवनभर की बचत लगा दी कारोबार में, आज 23,567 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

Send Push
मोबिक्विक (MobiKwik) भारत की काफी पॉपुलर एक फिनटेक कंपनी है. इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. मोबिक्विक के संस्थापक और सीईओ बिपिन प्रीत सिंह (Bipin Preet Singh) हैं. बिपिन प्रीत सिंह ने मोबिक्विक की शुरुआत काफी छोटे स्तर से की थी, लेकिन आज मोबिक्विक का टर्नओवर हजारों करोड़ रुपये है. आज हम आपको बिपिन प्रीत सिंह की सफलता की कहानी के बारे में बताएंगे. दिल्ली IIT के छात्र रहे हैं बिपिनबिपिन प्रीत सिंह दिल्ली के रहने वाले है. वह दिल्ली IIT के छात्र भी रह चुके हैं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फ्रीस्केल सेमीकंडक्टर नाम के एक टेक फर्म में सिस्टम आर्किटेक्ट के रूप में काम किया. ऐसे आया बिजनेस आइडियासाल 2000 में बिपिन को अहसास हुआ कि लोगों के बीच मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ रहा है. बस यही से बिपिन को बिजनेस आइडिया आ गया. बिपिन ने एक ऐसा डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन बनाने के बारे में सोचा, जो ऑनलाइन लेनदेन के दौरान यूजर्स के बैंक और कार्ड के डिटेल की सुरक्षा करता हो. बिपिन के पास अब आइडिया तो आ गया था लेकिन शुरू करने के लिए पैसों की कमी थी. साल 2009 में शुरू किया मोबिक्विकअपने जीवनभर की बचत से बिपिन ने साल 2009 में 8 लाख रुपये के निवेश से मोबिक्विक की शुरुआत की. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के द्वारका में एक छोटा सा ऑफिस किराए पर लिया. शुरूआत में मोबिक्विक दूरसंचार प्रदाताओं को प्रीपेड रिचार्ज प्लान के विकल्प देता था. इस बिजनेस में बिपिन की पत्नी ने भी उनका खूब साथ दिया. धीरे-धीरे उन्होंने लोगों के लिए SMS बेस्ड रिचार्ज शुरू किया. यह उन लोगों के लिए शुरू किया गया था, जिनके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं था.बिपिन ने पुल मॉडल की शुरुआत की. इसके जरिए यूजर्स सीधे मोबिक्विक से रिचार्ज और प्रीमियम एप्स का एक्सेस कर सकते थे. पुल मॉडल के आने से मोबिक्विक को एक नई दिशा मिली. मोबिक्विक को पीवीआर और कैफे कॉफी डे जैसे ब्रांडों से पार्टनरशिप के ऑफर आए. साल 2015 तक मोबिक्विक के वॉलेट यूजर 1.5 करोड़ हो गए और 25,000 ट्रेडर हो गए. आज मोबिक्विक भारत की फिनटेक कंपनियों में से एक है. मोबिक्विक का सालाना कारोबार 890.32 करोड़ रुपये है. वहीं मोबिक्विक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 23,567 करोड़ रुपये है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now