टमाटरों का इस्तेमाल सब्जियों, सलाद, सॉस और सूप जैसे कई प्रकार से किया जाता है. टमाटरों की पूरे साल मांग बनी रहती है. इसलिए यह फसल किसानों के लिए लाभकारी फसल बन चुकी है. ऐसे ही चेरी टमाटरों की भी खूब डिमांड रहती है, इसलिए उनके दाम भी ऊंचे रहते हैं.बाजार में मिलने वाली सब्जियों के दाम महंगे होते हैं साथ ही केमिकलों का इस्तेमाल करके फसल तैयार की जाती है. ऐसे में कई लोग अपने घरों में ही कई प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. गमले में भी उगा सकते हैं चेरी टमाटरआप चाहे तो गमले में चेरी टमाटर भी उगा सकते हैं. नार्मल टमाटरों की अपेक्षा के छोटे और ज्यादा खट्टे होते हैं. ये ज्यादा पौष्टिक होते हैं इसलिए इनकी कीमत भी ज्यादा होती है. गमले में चेरी टमाटर उगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान· चेरी टमाटरों को लगाने के लिए सबसे पहले आपको बड़े साइज के गले की आवश्यकता होगी.· गमलों में बलुई दोमट मिट्टी के साथ खाद मिलाकर डालें.· ध्यान रहे गमले में जल निकासी की व्यवस्था हो. क्योंकि ज्यादा पानी से पौधे खराब हो सकते हैं.· गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना 6-8 घंटे धूप आती हो. चेरी टमाटर के पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप की आवश्यकता होती है. ताकि पौधों का अच्छे से विकास हो.· अच्छे उत्पादन के लिए गमले में संतुलित मात्रा में खाद जरूर डालें. आप जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें गोबर ख़ास या कंपोस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ताकि बेहतर गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त हो सके.कितना प्राप्त हो सकता है उत्पादनगमले में भी चेरी टमाटर के पौधों से अच्छा उत्पादन हासिल किया जा सकता है. एक पौधे से कम से कम 9 से 10 टमाटर के गुच्छे मिल सकते हैं. एक गुछे का वजन कम से कम 7 से 8 ग्राम हो सकता है. यानी एक चेरी टमाटर के पौधे से ही औसतन 3.5 से 5 किलो टमाटर का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.
You may also like
सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों को ही दिल्ली में मिलेगा प्रवेश : गोपाल राय
जेएमएम का मतलब है जमकर मलाई मारो : राजनाथ सिंह
चीनी कंपनियां अफ्रीकी बाजार की संभावनाओं को लेकर आशावादी
जयपुर ओपन: अर्जुन प्रसाद 66 के स्कोर के साथ शीर्ष पर कायम
मणिपुर फिर हिंसा की चपेट में, कैसे एक संवेदनशील इलाक़े तक पहुँची जातीय संघर्ष की आँच