नई दिल्ली: मंगलवार और बुधवार की बड़ी तेजी के बाद गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार फिर से गिरावट के चपेट में आ गया है. व्यापक तौर पर देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिल रहा है हालांकि बाजार के गिरावट वाले इस माहौल में कुछ शेयर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. इन्हीं में एक शेयर आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी का है. 6 महीने में 45% रिटर्न आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर बीते 3 मई 2024 को 543 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और 4 नवंबर 2024 में यह शेयर 788 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है अर्थात 6 महीने में 45 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. 1 महीने में 21% रिटर्नकहानी यही ख़त्म नहीं होती है पिछले 1 महीने से जब ओवरऑल शेयर बाजार गिरावट के चपेट में है इस दौरान यह शेयर अपने इन्वेस्टर को 21 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है.आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर ने अपने 2 महीने के कंसोलिडेशन रेंज से टूट गया है और बीते 5 नवंबर 2024 को अपने फ्रेश रिकॉर्ड हाई लेवल 831 रुपए को टच किया है. टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट की शेयर पर सलाह चॉइस ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च एंड एल्गो के वाइस प्रेसिडेंट के कुणाल वी परार आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर पर कहते हैं कि शेयर अपने डेली चार्ट पर अपने हालिया हाई लेवल्स के ऊपर टूटे हुए दिखाई पड़ा है जो शेयर में आगे की तेजी की संभावना का संकेत दे रहा है. तेजी के कई संकेतपरार आगे कहते हैं कि शेयर अपने 100 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रही है जो मौजूदा चल रहे अपट्रेंड को मजबूत कर रही है. इसके अलावा शेयर अपवर्ड राइजिंग चैनल में मूव कर रही है जो आगे की तेजी को सपोर्ट कर रही है.इसका अतिरिक्त शेयर का डेली मोमेंटम इंडिकेटर RSI इस समय 50 मार्क के ऊपर कारोबार करते हुए दिखाई दे रही है जो कि पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट का एक संकेत दे रही है. 955 रुपए तक जा सकता है शेयरपरार आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर पर सुझाव देते हुए कहते हैं कि ऊपर के दिए गए सारे स्ट्रक्चर को देखते हुए हम से शेयर 875 रुपए से लेकर के 955 रुपए तक ऊपर जाने की उम्मीद है शेयर पर 760 रुपए का स्टॉप लॉस की सलाह है. बुल्स इन्वेस्टर के लिए पॉजिटिव संकेतआदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर अपने डेली चार्ट्स पर प्राइस एक्शन के मामले में सभी जरूरी लॉन्ग और शॉर्ट मूविंग एवरेज जैसे कि 5, 10, 30, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रही है जो बुल्स इन्वेस्टर के लिए एक पॉजिटिव संकेत है.आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शेयर का डेली एमएसीडी इस समय सेंट्रल और सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है जो कि एक और तेजी का संकेत है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
राजनयिकों की सुरक्षा को बढ़ रहा खतरा, सुरक्षा देने में विफल कनाडा सरकारः विदेश मंत्रालय
जींद में हुई हत्या का आराेपी राेहतक से काबू
जींद की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में दिखाएगी प्रतिभा
पलवल : विधायक व उपायुक्त ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया दाैरा
रोहतक: दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग : नरेंद्र कुमार