आजकल साइबर अपराध के केस काफी बढ़ रहे हैं. केवल कुछ सेकेंडों में ही लोगों के बैंक अकाउंट साइबर ठग द्वारा खाली किए जा रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग फेक कॉल्स और मैसेज के जरिए ठगते हैं लेकिन अब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. साइबर ठग अब लोगों को ठगने के लिए शादी के कार्ड का सहारा ले रहे हैं. साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड भेज रहे हैं और लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं. शादी के कार्ड के जरिए हो रहे हैं अकाउंट खालीआजकल व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड भेजने का ट्रेंड बन गया है. अब लोग शादी के लिए इनवाइट करने के लिए घर जाकर कार्ड नहीं देते हैं. वह व्हाट्सएप पर ही अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड भेज देते हैं. ऐसे में वेडिंग सीजन के चलते साइबर ठगों ने इसी चीज का फायदा उठा लिया है. APK फाइल के जरिए भेजे जा रहे हैं शादी के कार्डसाइबर ठग लोगों को APK फाइल के जरिए व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड भेज रहे हैं. जैसे ही लोग इस APK फाइल को ओपन करते हैं, तो साइबर ठग के पास हमारे डिवाइस का एक्सेस और सारा डाटा पहुंच जाता है. अपराधियों के पास फोन का डेटा और एक्सेस जाने से वह फोन से बैंक की जानकारी या OTP चुरा लेते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर लेते हैं. बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यानअगर आपको फोन में भी कोई शादी का कार्ड APK फाइल के जरिए आता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. अगर फोन में APK फाइल इंस्टॉल हो गई है, तो तुरंत फाइल को डिलीट करें. इसके अलावा फोन में कुछ संदिग्ध एक्टिविटी नजर आने पर डेटा को ऑफ करें और अपने अकाउंट को फ्रीज करवाए.
You may also like
दिल्ली एनसीआर में उगेगा सिंगापुर जैसा नया शहर, जानें कहां और क्यों
हॉकी इंडिया ने जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित की, आमिर अली होंगे कप्तान
हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को खाली झोला थमाया, मोदी ने उसमें अनाज भर दिया : हिमंता बिस्वा सरमा
ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स, करेंगे दूसरों को जागरूक
बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर दो सप्ताह में सुनवाई करें राष्ट्रपति : सुप्रीम कोर्ट