Top News
Next Story
NewsPoint

पिज्जा बेचते बेचते बना दी करोड़ों की कंपनी, मिलिए संदीप जांगड़ा से, कभी करते थे 9,000 रुपये की नौकरी

Send Push
जरूरी नहीं है कि पढ़े-लिखा इंसान ही सफल बन सकता है. कई लोग बिना पढ़े भी सफल व्यक्ति बन जाते हैं. इसी चीज का उदाहरण संदीप जांगड़ा हैं. संदीप जांगड़ा बीटेक में फेल हो थे लेकिन पढ़ाई पूरी न करने के बावजूद भी संदीप जांगड़ा आज करोड़ों रुपयों का बिजनेस कर रहे हैं और अपनी जिंदगी में सफल हैं. संदीप जांगड़ा पिज्जा गैलेरिया के फाउंडर और सीईओ हैं. देशभर में संदीप जांगड़ा के कई आउटलेट भी हैं. आइए जानते हैं संदीप जांगड़ा की कहानी के बारे में. 9200 रुपये में की पहली नौकरीसंदीप जांगड़ा गोहाना हरियाणा के रहने वाले हैं. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद संदीप ने बीटेक में एडमिशन लिया लेकिन वह अपनी बीटेक पूरी नहीं कर पाएं और फेल हो गए. संदीप ने अपने घर में अपने फेल होने के बारे में नहीं बताया और एक जॉब की तलाश करने लगे. उन्हें अपने एक दोस्त की मदद से जॉब भी मिल गई. उस समय उनकी सैलरी केवल 9,200 रुपये थी. साल 2014 में संदीप ने अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाया, जिसका स्वाद संदीप को बेहद पसंद आया. पिज्जा का बिजनेस खोलने का आइडियासंदीप जांगड़ा अपनी जॉब से खुश नहीं थे. ऐसे में वह अपने घर गोहाना वापस आ गए और घर में सब सच बता दिया. इसके बाद संदीप ने अपना बिजनेस शुरू करने का सोचा. उनके दिमाग में आईडिया आया कि उनके गोहाना में कोई भी पिज्जा का आउटलेट नहीं है. ऐसे में उन्होंने गोहाना में एक पिज्जा का आउटलेट खोलने का सोचा. लेकिन संदीप को पिज्जा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.ऐसे में वह इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए रोहतक चले गए. एख शख्स ने संदीप से डेढ लाख रुपये लेकर उन्हें ट्रेनिंग दी और उनको पिज्जा आउटलेट खोलने में भी मदद की. इसके बाद संदीप ने साल 2015 में गोहाना में पहला आउटलेट खोला. इस आउटलेट को खोलने के लिए संदीप के भाई ने उन्हें तीन लाख रुपये दिए. आज संदीप के पास हैं 80 से ज्यादा पिज्जा आउटलेटधीरे-धीरे संदीप का बिजनेस बढ़ता चला गया और आज संदीप के पिज्जा गैलेरिया के 80 से ज्यादा आउटलेट हैं. इन आउटलेट से रोजाना 20 हजार से ज्यादा पिज्जा बेचे जाते हैं. पिज्जा के साथ साथ इसमें पास्ता, गार्लिक ब्रेड, सैंडविच, फ्राइज, बर्गर, सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजें भी शामिल हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिज्जा गैलेरिया का टर्नओवर 15 करोड़ रुपये रहा.आपको बता दें कि संदीप के पिज्जा गैलेरिया को फेमस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में भी आने का मौका मिला था, हालांकि उन्हें कोई फंडिंग नहीं मिली.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now