नोएडा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस 2 और बदमाश के बीच बुधवार को सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। यह बदमाश 5 नवंबर को भी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस पर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश जितेन्द्र को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस बल को शक होने पर उन्होंने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया। बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाईओवर की ओर भागने लगा। रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी पुलिस की दूसरी टीम जो चेकिंग कर रही थी उसने भी बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया।
इसके बाद बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोड़ने लगा। जिससे बाइक फिसल कर गिर गई। इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त जितेन्द्र (35) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस को बदमाश के पास से 1 तमंचा .315 बोर व 1 खोखा कारतूस .315 बोर और 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार हुआ आरोपी जितेन्द्र थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 5 नवंबर को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में मौके से फरार हो गया था। जिसमें जितेन्द्र वांछित चल रहा था। जितेंद्र पर दिल्ली समेत अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
You may also like
पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान,लेकिन 5 स्टार खिलाड़ी तीसरे वनडे से हुए बाहर
नोएडा : बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में 10 मामले थे दर्ज
UP Board Time Table 2025: जारी होने जा रहा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं टाइम टेबल, upmsp.edu.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
बिहार में सर्दी की शुरुआत, सुबह के वक्त कोहरा और हल्की ठंड का एहसास; जानें छठ पर कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan weather update: प्रदेश में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मिलने लगे हैं इसके संकेत