Top News
Next Story
NewsPoint

लोगों ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है: अमर कुमार बाउरी

Send Push

रांची, 5 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। दावा किया कि झामुमो की हार तय है क्योंकि प्रदेश में आम लोगों के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि झारखंड में मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों में रोष है। लोग अब इस सरकार से ऊब चुके हैं। जनता सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जिस तरह से जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है, उसे राज्य के लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी। इस ठगबंधन का कुछ होने वाला नहीं है। हर व्यक्ति के चेहरे पर मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। सरकार के कामकाज से लोग खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे। लेकिन, कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। गत विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया गया था। यही नहीं, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही गई थी। महिलाओं को सशक्त करने का वादा किया गया था। लेकिन, इस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। आज हम लोग माटी-बेटी की सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। मैं यह कहना चाहूंगा कि लोगों ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा, “राज्य में लगातार घुसपैठियों की आमद बढ़ती जा रही है। लेकिन, विडंबना देखिए कि मौजूदा सरकार इसे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अब यह कहने में कोई गुरेज नहीं रह गया है कि अगर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो यह हमारे राज्य के डेमोग्राफी को बिगाड़ सकती है।”

उन्होंने आगे कहा, “बीते दिनों मेरे ही विधानसभा क्षेत्र चंदनकियारी में कुछ लोगों ने गणेश विसर्जन की यात्रा को रोका। कहा गया है कि आप लोग यहां से यात्रा नहीं निकाल सकते हैं। यह कितने दुख की बात है कि जिस जमीन पर पहले कभी मेरे पूर्वज यात्रा निकाला करते थे। अब उन्हें यात्रा निकालने से रोक दिया गया है। यही नहीं, एक दलित के जमीन को कब्रिस्तान घोषित कर दिया गया। लेकिन, प्रशासन खामोश रहा।”

उन्होंने कहा, “यह सरकार तुगलकी सरकार है। यह मुगलिया सरकार है। यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करके सत्ता हासिल करना चाहते हैं। यह हमारी मौलिक संस्कृति को चोट पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम अपनी संस्कृति को बढ़ाकर रहेंगे। हम गुलामी की सभी प्रतीकों को ध्वस्त करके रहेंगे। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। एनडीए के सरकार के नेतृत्व में झारखंड में विकास की बयार बहेगी। यह मेरा वादा है और हम अपने वादे को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे।”

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now