यरूशलम, 7 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने दावा किया है कि कथित तौर पर कार से टक्कर मारने और चाकू से हमला करने का प्रयास करने वाले फिलिस्तीनी शख्स को वेस्ट बैंक (इजरायली कब्जे वाले) में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध ने रामल्लाह शहर के उत्तर में शिलोह जंक्शन पर नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
बयान में कहा गया, 'इसके बाद वह वाहन से बाहर निकला और चाकू से हमला करने का प्रयास करने लगा।'
इस दौरान एक हथियारबंद नागरिक राहगीर ने संदिग्ध को गोली मार दी, जिसके बाद सेना ने घटनास्थल पर उसकी मौत की पुष्टि की।
सेना ने कहा, 'सैनिक पूरे क्षेत्र में तैनात हैं।'
इजरायल की मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा ने बताया कि 26 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़के को हल्की चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच यह हमला हुआ, जिसमें गाजा पट्टी में चल रहा इजरायली सैन्य अभियान, पश्चिमी तट पर तेज छापे और लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच झड़पें शामिल हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/केआर
You may also like
Kylaq के बाद अब आने वाले समय में भारत के लिए सही इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में लगी है Skoda
हो गया है खुलासा, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी Kamal Haasan की फिल्म ठग लाइफ
करियर राशिफल 8 नवंबर 2024 : शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र में बना है सर्वार्थ सिद्धि योग, मां लक्ष्मी की कृपा से कर्क और तुला सहित 5 राशियों की होगी तरक्की, धन में होगी वृद्धि
बेटे की शादी होने के बाद 4 बातों को छुपाने लगती है मां, मन ही मन फील करने लगती हैअसुरक्षाकाभाव
वेस्टइंडीज से इंग्लैंड की वनडे सीरीज में हार के बाद ट्रेस्कोथिक ने कहा,'हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय'