Top News
Next Story
NewsPoint

बुलडोजर नीति से क्राइम फ्री स्टेट का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता : अजय राय

Send Push

बहराइच, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बहराइच के कैसरगंज तहसील क्षेत्र की वजीरगंज बाजार में कुछ दिनों पहले अवैध निर्माण बताकर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उन परिवारों से मिले और सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को बहराइच दौरे पर थे। इस दौरान अजय राय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे, जो सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। यहां पर पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्होंने हालचाल जाना। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को परेशान और प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इसी तहत बहराइच के वजीरगंज के अंदर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

अजय राय ने कहा कि, कार्रवाई कर रहे लोग इसको कोर्ट का आदेश बता रहे हैं, लेकिन कोर्ट यह सुनिश्चित करता है कि लोगों के घरों को उजाड़ने से पहले उनको बसाया जाए। जहां पर भी जगह हो, गरीब लोगों को वहां पर बसाया जाए। इनको बसाने के बाद कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। लेकिन यहां पर एकतरफा कार्रवाई हुई, जो बताती है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है।

कांग्रेस नेता अजय राय ने इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीते दिनों बहराइच के वजीरगंज में गरीबों के आवास पर बाबा का बुलडोजर चल गया था। आज उन पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया और उन्हें सहयोग करने का वादा किया। बुलडोजर नीति से क्राइम फ्री स्टेट का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। जो नीति खुद ही सरकार की गुंडई का प्रमाण दे रही हो, उससे अपराध मुक्त प्रदेश की कल्पना क्या साकार होगी?"

बता दें कि इससे पहले यूपी के सुल्तानपुर जिले में मंगेश यादव एनकाउंटर प्रकरण को लेकर अजय राय ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की थी। दरअसल, एनकाउंटर प्रकरण में मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि "एनकाउंटर में जान गंवाने वाले मंगेश यादव के परिवार वालों ने बहुत अच्छा कार्य किया है। इसके लिए उनको बहुत सारी शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी। एनकाउंटर में एक मुख्य आदमी, जिसने उस घटना को अंजाम दिया है, उसका नाम छोड़ दिया गया है, उसको भी मुकदमे में शामिल करना चाहिए।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now