Top News
Next Story
NewsPoint

अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने वाला कनाडा खुद इसे तोड़ रहा : डॉ. धनंजय त्रिपाठी

Send Push

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। विदेशी मामलों के जानकार प्रोफेसर डॉ. धनंजय त्रिपाठी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कनाडा द्वारा भारत के उच्चायुक्तों की सर्विलांस निगरानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

कनाडा द्वारा भारतीय उच्चायुक्त की सर्विलांस निगरानी पर दुख प्रकट करते हुए प्रोफेसर डॉ. धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत दुखद है,ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर कनाडा ऐसी बात कर रहा है, तो यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि कनाडा एक ओर अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई दे रहा है, तो दूसरी ओर वह खुद ही इसे तोड़ रहा है। मेरे हिसाब से कनाडा को थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव राजनीतिक संबंधों पर पड़ेगा और यह भारत और कनाडा के संबंध के लिए कहीं से भी उचित नहीं होगा।

कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, यह बहुत स्वाभाविक है। बहुत सारे भारतीय छात्र-छात्राएं कनाडा के विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं और कई सारे प्रोफेसर भी कनाडा में रहते हैं। जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में ऐसी बातें चल रही हों तो इसका असर वहां रह रहे भारतीयों पर पड़ता है।

उन्होंने कहा, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं । एडवाइजरी जारी करना और चिंता प्रकट करना बहुत जरूरी है। आने वाले समय में इसकी और ज्यादा जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि वहां रह रहे भारतीयों को टारगेट किया जा रहा है।

दीपावली समारोह रद्द करने पर उन्होंने कहा कि दीपावली प्रेम और सद्भावना का त्यौहार है। ऐसे में इसको रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका असर कहीं न नहीं जनता की सोच पर पड़ता है, जो दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छा नहीं है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now