नंदुरबार, 3 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नंदुरबार तहसील के पिंपलोद गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद आ गई होगी, गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ होगा या फिर ड्राइवर नशे में होगा, तभी वाहन के अनियंत्रित हो जाने के कारण ये हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा 2 नवंबर को रात करीब 8 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि नंदुरबार से धनोरा रोड पर पिंपलोद गांव से एक किमी दूर एक बाइक खराब हो गई थी। अंधेरा होने की वजह से बाइक सवार की सहायता के लिए दो और बाइकें मौके पर रुक गईं।
इसी बीच नंदुरबार से धनोरा की ओर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने रोड के किनारे बाइक के साथ लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। जबकि कार पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एक साथ पांच लोगों की मौत से तालुक में मातम फैल गया है।
--आईएएनएस
एफजेड/
You may also like
Redmi Note 13 Pro Plus 5G: 200MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, और 19 मिनट में फुल चार्ज – अब ₹9,000 सस्ते में
डोनाल्ड के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हुई ये घटना, जानें राष्ट्रपति चुनाव का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
पठानकोट के रणजीत सागर झील में पहुंचने लगे प्रवासी पंछी, पिछले साल के मुकाबले आए कम
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है : इंगलिस