Top News
Next Story
NewsPoint

स्कूटी से ले जा रहे थे 'Onion' बम, रास्ते में बन गई आग का गोला

Send Push
‘Onion’ bombs were being carried on a scooter, they turned into a fireball on the way

एलुरु: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में पटाखों से जुड़े एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत और छह घायल हो गए. एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर ‘ऑनियन बम’ कार्टन लेकर जा रहा था, तभी स्कूटी एक गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार हो गई. स्कूटी से वो ‘बम’ का कार्टन गिर गया और उसमें तेज विस्फोट हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखों से भरे कार्टन में हुआ धमाका आईईडी के जितने तेज था.

हादसे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद स्कूटर पर दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं. समय दोपहर 12.17 बजे का था. गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है. वहां 5-6 लोगों का ग्रुप था.

विस्फोट की तेज हुआ कि पूरे इलाका धुएं से ढक गया और चारों ओर कागज के टुकड़े उड़ने लगे. जैसे ही धुआं साफ हुआ, दो लोग किसी तरह विस्फोट से बचकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. फुटेज में स्कूटी और शरीर के कुछ टुकड़ों को दूर तक बिखरे हुए देखा जा सकता है.

दोनों व्यक्तियों को अपने कान पकड़े हुए देखा जा सकता है. शायद उन्हें विस्फोट की वजह से चोट लगी है और मदद के लिए वहां मौजूद दूसरे लोगों के पास जा रहे हैं.

स्कूटी चलाने वाली की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. हादसे में जो छह लोग जख्मी हुई हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now