गया की महिला कॉन्स्टेबल विभा कुमारी सुसाइड केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गया पुलिस ने इस मामले में जीजा और मंगेतर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
SSP भारती ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि विभा की शादी तय हो चुकी थी। केवल शादी की तारीख फाइनल होनी थी। ये बात विभा के जीजा टिंकू को पसंद नहीं था। शादी की तारीख जिस दिन फाइनल होने जा रही थी, उसी दिन टिंकू ने दरोगा शिवम के साथ विभा के अवैध संबंधों का झूठा दावा मंगेतर के सामने कर दिया था।
मंगेतर ब्रजमोहन ने टिंकू की ओर से दी गई जानकारी से नाराज होकर विभा को फोन किया और दरोगा शिवम से अवैध संबंध के बारे में पूछा। साथ ही मंगनी तोड़ने की बात भी कही।
सगाई तोड़ने की बात के बाद विभा को लग रहा था कि अब उसकी शादी भी टूट जाएगी। इसी तनाव में आकर विभा ने फांसी लगाकर जान दे दी। SSP भारती ने बताया ‘इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किया गया हैं, जिनमें मृतका का जीजा टिंकू, मंगेतर ब्रजमोहन और चैतन्य शामिल है। सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं।’
चैतन्य के बारे में SSP ने बताया कि टिंकू ने चैतन्य के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप कॉल कर ब्रजमोहन से बातचीत की थी। चैतन्य और टिंकू दोनों दोस्त हैं, जो ब्लॉक में रहकर सरकार विभागों में छोटा-मोटा काम करते हैं। 8 साल पहले टिंकू की शादी विभा की बहन से हुई थी। उसके दो बच्चे भी है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस की शुरुआत से नजर विभा के जीजा टिंकू पर बनी हुई थी। दरअसल, एक साल पहले खिजरसराय थाने में दरोगा शिवम पर विभा ने छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। इसी वजह से शुरुआत में शिवम पर ही शक की सुई घूम गई थी, लेकिन मामले में गहराई से जांच करने के बाद पुलिस ने पाया कि दरोगा शिवम की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।
गया पुलिस लाइन की बैरक में रविवार यानी 11 नवंबर को महिला कॉन्स्टेबल विभा कुमारी (27) ने सुसाइड किया था। विभा 8 भाई-बहन हैं। 7 बहनों में विभा सबसे छोटी थी। उससे छोटा एक भाई है। विभा के पिता फागु महतो किसान हैं। विभा की शादी नालंदा जिले के रहने वाले रेलवे गुड्स गार्ड से होनी थी। घटना वाले दिन ही विभा के पिता लड़के वालों के घर जाकर रिश्ते को पक्का करने वाले थे।
You may also like
मौलाना खलील-उर-रहमान के खिलाफ किरीट सोमैया ने की ईसी में शिकायत, हेट स्पीच का आरोप
बिजनौर सड़क हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
Sexual Health: पुरुषों की खोई मर्दाना ताकत को जगा देता है ये चमत्कारी जूस, 15 दिन पिएं फिर दिखेगा ऐसा बदलाव कि नहीं होगा यकीन
Tragic Fire at Jhansi Medical College: UP Govt Announces ₹5 Lakh Assistance for Families of Deceased Newborns
“यह एक स्पेशल जीत है और हमेशा मेरे साथ रहेगी”- SA के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बोले SKY