MS Dhoni : क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) किसी स्टार से कम नहीं हैं, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचाने में उनके बचपन के दोस्तों ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें फिल्म ‘महेंद्र सिंह धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ में भी दिखाया गया है। धोनी समय-समय पर अपनी दोस्ती का सबूत भी देते रहते हैं। शायद इसीलिए उन्हें यारों का यार भी कहा जाता है।
MS Dhoni ने दिखाई अपनी यारीदरअसल, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के लिए जेसीए स्टेडियम में कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान सबकी नजर उनके बल्ले पर पड़ी, जो थोड़ा अनोखा था। धोनी के बल्ले पर प्राइम स्पोर्ट्स का स्टीकर लगा था। उन्होंने पहले कभी ऐसे स्टीकर नहीं लगाए थे। यह नजारा देखने के बाद हर कोई सोचने लगा कि यह कौन सा ब्रांड है, जिसका माही प्रचार कर रहे हैं, तो पता चला कि यह ब्रांड धोनी के बचपन के दोस्त का है। धोनी ने यह स्टीकर अपने दोस्त की दुकान का प्रचार करने के लिए लगाया है। इस दोस्त का नाम परमजीत सिंह है।
बचपन के दोस्त के लिए छोड़ा करोड़ों का ब्रांडधोनी (MS Dhoni) कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि इस दोस्त की मदद से उन्हें अपने करियर में पहली बार बैट स्पॉन्सर मिला था। साथ ही परमजीत सिंह ने आर्थिक और नैतिक रूप से धोनी का क्रिकेट में काफी साथ दिया था। आज जब समय आ गया है तो धोनी भी अपने दोस्त की अनोखे तरीके से मदद कर रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माही प्राइम स्पोर्ट्स के स्टिकर लगे छोटे-छोटे बैट पर सिग्नेचर दे रहे हैं। इस वीडियो पर फैन्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए।
अपने बल्ले पर लगाया दोस्त की दूकान का नामआपको बता दें कि परमजीत सिंह की प्राइम स्पोर्ट्स की दुकान रांची के सुजाता चौक के पास स्थित है। जहां बैट से लेकर खेल से जुड़ी हर चीज बिकती है। धोनी (MS Dhoni) को अपने दोस्त की मदद से करियर में पहली बार बैट स्पॉन्सर मिला था। 2016 में आई बायोपिक ड्रामा एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेटर का अपने दोस्तों के प्रति लगाव बड़े पर्दे पर दिखाया गया था। एमएस धोनी के बचपन के दोस्त परमजीत सिंह पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थक रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब एमएस धोनी अपने बैट के जरिए किसी कंपनी का प्रचार कर रहे हों।
दोस्त परमजीत सिंह की कंपनी का कर रहे विज्ञापनपिछले साल आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) ने अपने बल्ले पर पुराने प्रायोजकों के स्टिकर लगाकर पूरा सीजन बिताया था। यह धोनी का उन सभी पुराने प्रायोजकों के प्रति आभार था, जिन्होंने उनकी मदद की। 2019 के विश्व कप में भी धोनी ने कई ब्रांड के स्टिकर वाले बल्ले इस्तेमाल किए थे। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीर में धोनी (MS Dhoni) नेट पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक और वजह से भी वायरल हो रही है। धोनी जिस बल्ले से खेल रहे हैं, उस पर एक स्पोर्ट्स शॉप का स्टिकर लगा हुआ है। स्टिकर पर ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ लिखा हुआ है।
You may also like
'खराड़ी हिंदू होते तो दो शादी...' रोत ने बाबूलाल खराड़ी के बयान पर किया पलटवार
3 खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर संकट! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला
बीकानेर का वो चमत्कारी मंदिर जहां एग्जाम से पहले स्टूडेंट बजरंगबली को देकर आते हैं रोल नंबर, वीडियो में जाने इसके पीछे की बड़ी वजह
(अपडेट) अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
सीसामऊ उपचुनाव में मायावती और चन्द्रशेखर के वजूद का होगा इम्तिहान