गुजरात के अमरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की कार में बंद हो जाने की वजह से मौत हो गई है. यह हादसा रविवार की दोपहर अमरेली के रंधिया गांव का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमरेली के डिप्टी एसपी चिराग देसाई के मुताबिक फिलहाल इस मामले को हादसे की धाराओं में दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस इस हादसे की असली वजह की पड़ताल के लिए मामले की हर संभावित एंगल से जांच कर रही है.
डिप्टी एसपी चिराग देसाई के मुताबिक बच्चों के माता पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले खेतीहर मजदूर हैं. रविवार को एक खेत मालिक भरत मंदानी उन्हें अपने साथ लेकर खेतों में काम करने के लिए ले गए थे. खेत में जाते समय भरत मंदानी ने अपनी कार बच्चों के घर के बाहर खड़ी कर दी. ऐसे में माता-पिता और खेत मालिक के वहां से जाने के बाद सभी बच्चे कार में घुसकर खेलने लगे. इसी दौरान अचानक से कार का दरवाजा बंद हुआ और गेट लॉक हो गया. चूंकि बच्चों को गेट खोलने या शीशा उतारने नहीं आता था.
कार से निकलने के लिए बच्चों ने खूब किया था संघर्ष
ऐसे में कुछ देर में ही कार के अंदर आक्सीजन की कमी होने लगी और इसकी वजह से बच्चों का दम घुटने लगा. इन बच्चों ने कार से निकलने की काफी कोशिश भी की, लेकिन बाहर से किसी व्यक्ति की इन बच्चों पर नजर तक नहीं पड़ी. ऐसे में समय रहते मदद नहीं मिल पाने की वजह से इन बच्चों की मौत हो गई. डिप्टी एसपी देसाई के मुताबिक इन चारों बच्चों की उम्र दो से सात साल के बीच थी. शाम को जब कार मालिक और इन बच्चों के माता पिता खेत से घर लौटे तो गाड़ी में बच्चों के शव मिले.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला हादसा है. हालांकि पुलिस इस घटना की असली वजह की पड़ताल के लिए पूरे मामले की जांच कर रही है. इसमें पुलिस यह देखने की कोशिश कर रही है कि बच्चे इस कार के अंदर कैसे बंद हो गए.
You may also like
Sirohi तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 में तहसीलदार ने दिलाई शपथ
सार्वजनिक अवकाश: सार्वजनिक अवकाश के कारण दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे
आयकर: वित्त मंत्री ने आयकर अधिनियम की समीक्षा की, कर रिटर्न दाखिल करने और इससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की
Pali में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कांस्टेबल
Pratapgarh में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, मंदिर में की सजावट