Top News
Next Story
NewsPoint

आगे बढ़ानी है अगर पीरियड्स की तारीख, तो अपनाएं यह घरेलु उपाय

Send Push

हर महीने महिलाओं को मासिक धर्म आते हैं। मासिक धर्म आमतौर पर 28 दिनों के अंतराल के बाद आते हैं। शास्त्रों में कुछ ऐसा कार्यों का उल्लेख किया गया है। जिन्हें मासिक धर्म के दौरान करना वर्जित माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार जब किसी महिला को मासिक धर्म आते हैं, तो उसे पूजा पाठ से जुड़े किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं लेना चाहिए और दूरी बनाकर रखी चाहिए। यहीं कारण है कि कई बार मासिक धर्म आने पर महिलाएं पूजा-पाठ से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाती हैं।

कुछ महिलाएं दवाई खाकर अपने मासिक धर्म को समय से पहले या फिर बाद में ले आती हैं। ताकि वो बिना किसी परेशानी के पूजा पाठ में शामिल हो सकें। दवाई खाकर मासिक धर्म की तारीख को पीछे या आगे बढ़ाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आप भूलकर भी दवाई खाकर मासिक धर्म की तारीख को न बदलें।

हालांकि प्राकृतिक चीजों का सेवन कर पीरियड्स की डेट को बदला जा सकता है। इसलिए जब भी आप अपनी पीरियड्स की डेट को बदलना चाहें तो नीचे बताई गई चीजों का सेवन कर लें।

अजवाइन की पत्तियां

पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए अजवाइन की पत्तियों का पानी पीएं। रोज ये पानी पीने से पीरियड्स देरी से आते हैं। ये पानी तैयार करने के लिए अजवाइन की पत्तियों को गर्म पानी में उबाल लें। उसके बाद इस पानी को छान लें और इसमें शहद मिलाएं। इस पानी को को नियमित रूप से पीते रहें। ये पानी पीने से मासिक धर्म की तिथि आगे बढ़ जाती है।

चने की दाल

चने की दाल का सेवन करने से भी पीरियड्स को आगे बढ़ाया जा सकता है। माहवारी शुरू होने से सात दिन पहले ही इसका सेवन करना शुरू कर दें। इसे पीने से मासिक धर्म देरी से आएं।

सरसों के बीज

सरसों के बीज की मदद से भी मासिक धर्म की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। दो चम्मच सरसों के बीज का पाउडर लें और उसे एक कप दूध में मिलाकर पी लें। इसे हफ्ते में एक बार जरूर पिएं। ऐसा करके पीरियड को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

चावल का पानी

पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए चावल का पानी भी सहायक होता है। दो से तीन दिन के लिए यदि पीरियड्स को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इस पानी को पी लें। ये पानी तैयार करने के लिए चावल को धोएं और कुछ देर के लिए पानी में भिगों दें। फिर चावल का पानी निकाल लें और इसमें नींबू मिला लें। इस पानी को दिन में तीन बार पीएं। मासिक धर्म आने से एक सप्ताह पहले इसका सेवन शुरू कर दें। आपके मासिक धर्म देरी से आ जाएंगे।

कॉफी

अगर आप पीरियड्स को तय तारीख से पहले लाना चाहते हैं, तो कॉफी पीएं। रोज कॉफी पीने से पीरियड्स तय तारीख से पहले ही आ जाते हैं। पीरियड्स खत्म होने के बाद से ही कॉफी का सेवन किया जाए तो अगले महीने ये जल्द शुरू हो जाते हैं।

इसे भी जरूर देखें –

मसालेदार चाय

मसालेदार चाय पीने से भी पीरियड्स तय तारीख से पहले आ जाते हैं। दरअसल इस चाय को बनाने में जिन चीजों का प्रयोग होता है। वो गर्म होती है। गर्म चीजों का सेवन करने से पीरियड्स जल्दी शुरू हो जाते हैं।

ऐसा तैयार करें मसालेदार चाय

एक गिलास पानी गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। इस पानी के अंदर आप अदरक, काली मिर्च, लौंग, तुलसी के पत्ते, इलायची कूट कर डाल दें। फिर चाय पत्ती और दूध डालकर इस पानी को अच्छे से उबाल लें। चाय बनकर तैयार है। ये इस चाय रोज एक बार पीएं। आपके पीरियड्स जल्द ही आ जाएंगे।

बादाम व हल्दी का दूध

रोज रात को सोने से पहले अगर हल्दी या बादाम का दूध पीया जाए तो पीरियड्स जल्द आ जाते हैं। बादाम का दूध तैयार करने के लिए दूध के अंदर बादाम को पीस कर डाल दें। इस दूध को अच्छे से गर्म करें और थोड़ा सा घी इसमें डालकर इसे पी लें। वहीं हल्दी का दूध तैयार करने के लिए दूध को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर इसके अंदर हल्दी डाल दें। इन दोनों प्रकार के दूध में से किसी भी एक दूध को अगर लगातार एक महीने तक पीया जाए तो पीरियड्स तय तारीख से तीन दिन पहले ही आ जाते हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now